जोधपुर में सड़क में दम तोड़ती दिखी इंसानियत, सामने आया हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियों

जोधपुर से सामने आया हैरान कर देने वाला सीसीटीवी,परीक्षा देने जा रहे छात्रों को ट्रक ने कुचला एक की मौत दूसरा घायल, मदद को चिखता रहा घायल।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : May 19, 2022 1:34 PM IST / Updated: May 19 2022, 07:05 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर शहर में आज सवेरे एक सनसनीखेज सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और उसका साथी छात्र घायल हो गया। हादसे में न केवल युवक की जान गई है, बल्कि इंसानियत भी दम तोड़ती नजर आई। पुलिस और परिजनों ने जब हादसे का सीसीटीवी देखा तो घरवाले रो-रोकर बेहाल हो गए। उनका कहना था कि अगर सही समय पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। दरअसल हादसे के बाद दोनों छात्र लगभग अचेत हालत में सड़क पर गिर गए थे । उनके आसपास से कई वाहन गुजरे लेकिन किसी ने भी उनको अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। बाद में एक पुलिसकर्मी का दिल पसीजा उसने अन्य वाहन चालकों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया । जहां एक छात्र की मौत होने के बारे में पता चला।

परीक्षा देने जा रहे थे रास्ते मे मिल गई मौत

जोधपुर शहर के रातानाडा थाना अधिकारी भरत रावत ने बताया कि मृतक की पहचान बीजेएस कॉलोनी निवासी रघुवीर सिंह के रूप में की गई है । रघुवीर सिंह अपने साथी रविंद्र सिंह के साथ परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। दोनों बाइक पर थे इस दौरान उम्मेद पैलेस रोड पर दोनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी । दोनों छात्र जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के परीक्षा छात्र थे। कॉलेज की लास्ट ईयर की एग्जाम चल रही है। पेपर देने के लिए दोनों घर से एक ही बाइक पर निकले थे। हादसे में रघुवीर की मौत हो गई और रविंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है । 

आरोपी वाहन छोड़कर हुआ फरार

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने करीब 500 मीटर दूरी पर जाकर ट्रक सड़क के किनारे रोका और उसके बाद ट्रक छोड़कर वह फरार हो गया।  ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है । ट्रक को जब्त कर लिया गया है । इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । जिसमें दिख रहा है कि दोनों छात्र अस्पताल जाने के लिए सड़क पर पड़े मदद मांग रहे हैं, लेकिन उनके पास से दुपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते जा रहे हैं। कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है।

"

इसे भी पढ़े-मन्नतों के बाद पैदा हुआ बेटा-5 दिन बाद ही उठा ले गए यमदूत, हड्डियां बनी भी नहीं थी कि शरीर में 12 फ्रैक्चर

Share this article
click me!