राजस्थान में टोल बूथ पर विवाद : बस से उतरकर बारातियों ने तोड़फोड़ की, कर्मचारी को लाठी से पीटा, CCTV में कैद

Published : May 29, 2022, 09:26 AM IST
राजस्थान में टोल बूथ पर विवाद : बस से उतरकर बारातियों ने तोड़फोड़ की, कर्मचारी को लाठी से पीटा, CCTV में कैद

सार

पुलिस के मुताबिक टोल को लेकर कुछ विवाद हुआ था। पहले बारातियों ने टोल देकर बस को आगे निकाला। उसके बाद कुछ बाराती लाठी-डंडों के साथ नीचे उतरे और तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने टोलकर्मियों से भी मारपीट की।

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक बार फिर टोल बूथ पर जमकर बवाल हुआ है। मामला ग्रामीण क्षेत्र के टोल टैक्स बूथ का है। यहां से गुजर रहे बारातियों ने जमकर उत्पात मचाया। लाठी-डंडों से बूथ पर हमला कर मारपीट की। इस हमले में एक टोलकर्मी के घायल होने की खबर है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

बारात से लौट रहे थे
मामला शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान राज्य मार्ग पर स्थित टोल बूथ पर रात करीब आठ बजे बारातियों से भरी एक बस वहां पहुंची। बस से कुछ लोग लाठी लेकर नीचे उतरे और टोल बूथ पर हमला कर दिया। उन्होंने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की। इस मारपीट में एक टोलकर्मी के घायल होने की सूचना है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद जब तक पुलिस पहुंची, बाराती भाग निकले थे। 

शुक्रवार को हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि जब बस वहां से गुजरी तो पहले बारातियों ने टोल दिया और बस को आगे लगाया। इसके बाद उसमें से कुछ लोग नीचे उतरे और मारपीट की। एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि शुक्रवार को एक बारात गई थी। बारात के कुछ लोगों का लोहावट टोल पर टोल कर्मियों के साथ विवाद हुआ था। शनिवार को जब बारात वापस लौटी तो उन्होंने मथानिया टोल पर नाराजगी दिखाई। इसको लेकर विवाद हो गया। टोल देने के बाद कुछ बाराती लाठी लेकर टोल बूथ पर आ गए और मारपीट करने लगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें
जयपुर में हुई गैंगवार का सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मर्डर से पहले टॉर्चर देने का सीन दिखा

जयपुर में हेट क्राइम: कुल्हाड़ी से लड़के को पीटा-काटा, Video शेयर कर लिखा-ये ट्रेलर था...पिक्चर आना बाकी है!


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची