
जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में दो अप्रैल को हुई हिंसा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज सुनारों के मोहल्ला का है। इस सुनसान गली में सोमवार को ईद की नमाज के बाद भीड़ ने इस कदर कहर बरपाया था कि अगर उस दिन दुकानें खुली होती तो जो होता उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। उस वक्त दीपक नाम का युवक और उसका भाई बाइक से दवा लेकर वहां से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने भीड़ को देख लिया और उन्हीं के बीच से निकलते हुए वे ज्वलेर्स को आगाह कर रहे थे कि पीछे दंगाई आ रहे हैं।
दीपक की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
दीपक और उसका भाई सभी को आगाह कर रहे थे। यही कारण था कि एक दंगाई इस गली में बाइक पर बैठे दीपक के पीछे पड़ गया। बाइक चला रहा लोकेश भीड़ में ही तेजी से निकला लेकिन दंगाई उसके पीछे दौड़ता रहा कुछ दूरी पर जाकर उसने दीपक की पीठ पर एक वार किया, उसके बाद दूसरा वार किया तो चाकू पीठ में ही रह गया। सीसीटीवी में यह साफ नजर आ रहा है कि सफेद कुर्ता पजामा पहने युवक ने अपना चेहरा ढक रखा था। उसे पता था कि इस पूरे इलाके में सीसीटीवी लगे थे। अब इस युवक की तलाश में पुलिस गलियों की खाक छान रही है। दीपक का अभी एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस का एक्शन जारी
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई के मुताबिक इस हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। अब तक 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बहुत बडी संख्या में जमानत भी हुई है। जबकि 20 लोगों की पुलिस की रिपोर्ट पर नामजद गिरफ्तारी हुई है। ये सभी 10 दिन की रिमांड पर हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अब तक 23 केस दर्ज हुए हैं। जिसमें से चार तो सिर्फ पुलिस ने ही रजिस्टर्ड कराए हैं जबकि बाकी 19 अलग-अलग लोगों की तरफ से दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी अगर कोई चाहे तो आकर FIR दे सकता है।
इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा के बाद आज पहला जुमा, कर्फ्यू के बीच जानिए कहां अदा की गई नमाज, मुफ्ती ने क्या की अपील
इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा : कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के बाद सड़कों पर दिखी चहल-पहल, तीन दिन बाद घरों से निकले लोग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।