जोधपुर हिंसा का जख्म : तीन दिन बाद भी अस्पताल में जिंदगी-मौत से लड़ रहा है दीपक, कहर बनकर टूटा था दंगाई

शहर में दो अप्रैल की रात हुई हिंसा के बाद हालात बिगड़ गए। दो पक्षों में जमकर पथराव हुए। हालात ये बन गए कि हथियार भी लहराने लगे थे। आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई। तीन मई सुबह से शहर के 10 से ज्यादा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में दो अप्रैल को हुई हिंसा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज सुनारों के मोहल्ला का है। इस सुनसान गली में सोमवार को ईद की नमाज के बाद भीड़ ने इस कदर कहर बरपाया था कि अगर उस दिन दुकानें खुली होती तो जो होता उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। उस वक्त दीपक नाम का युवक और उसका भाई बाइक से दवा लेकर वहां से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने भीड़ को देख लिया और उन्हीं के बीच से निकलते हुए वे ज्वलेर्स को आगाह कर रहे थे कि पीछे दंगाई आ रहे हैं। 

दीपक की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
दीपक और उसका भाई सभी को आगाह कर रहे थे। यही कारण था कि एक दंगाई इस गली में बाइक पर बैठे दीपक के पीछे पड़ गया। बाइक चला रहा लोकेश भीड़ में ही तेजी से निकला लेकिन दंगाई उसके पीछे दौड़ता रहा कुछ दूरी पर जाकर उसने दीपक की पीठ पर एक वार किया, उसके बाद दूसरा वार किया तो चाकू पीठ में ही रह गया। सीसीटीवी में यह साफ नजर आ रहा है कि सफेद कुर्ता पजामा पहने युवक ने अपना चेहरा ढक रखा था। उसे पता था कि इस पूरे इलाके में सीसीटीवी लगे थे। अब इस युवक की तलाश में पुलिस गलियों की खाक छान रही है। दीपक का अभी एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Latest Videos

पुलिस का एक्शन जारी
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई के मुताबिक इस हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। अब तक 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बहुत बडी संख्या में जमानत भी हुई है। जबकि 20 लोगों की पुलिस की रिपोर्ट पर नामजद गिरफ्तारी हुई है। ये सभी 10 दिन की रिमांड पर हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अब तक 23 केस दर्ज हुए हैं। जिसमें से चार तो सिर्फ पुलिस ने ही रजिस्टर्ड कराए हैं जबकि बाकी 19 अलग-अलग लोगों की तरफ से दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी अगर कोई चाहे तो आकर FIR दे सकता है। 

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा के बाद आज पहला जुमा, कर्फ्यू के बीच जानिए कहां अदा की गई नमाज, मुफ्ती ने क्या की अपील

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा : कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के बाद सड़कों पर दिखी चहल-पहल, तीन दिन बाद घरों से निकले लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम