जोधपुर हिंसा : पुलिस ने बताया आखिर कहां हुई चूक, जानिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने क्या कहा

पूरा शहर छावनी में तब्दील है। 10 से भी ज्यादा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। लोग घरों में कैद हैं। छतों और गलियों पर पुलिस तैनात हैं। उप्रदव की संभावना वाले क्षेत्रों में खुद पुलिस अफसर लगातार दौरा कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2022 4:34 AM IST / Updated: May 04 2022, 11:05 AM IST

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में ईद (EID 2022) के मौके पर हुई हिंसा को लेकर मंगलवार देर रात को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया और जोधपुर पुलिस कमिश्नर मीडिया के सामने आए उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में शांति है, कहीं पर भी सांप्रदायिक घटना कर्फ्यू लगाने के बाद नहीं हुई है। इस बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने माना कि भीड़ के अनुरूप पुलिस बल तैनात नहीं हुआ था। हवासिंह घुमरिया यह बात भी कबूली की लैप्शज रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है। उसको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस बल की कमी या कुछ और
इस दौरान जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने माना कि हमने जालोरी गेट पर पुलिस बल लगाया था लेकिन भीड़ के हिसाब से वह कम था। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस तरह की घटना हुई हम उसे मैनेज करने में सफल रहे जबकि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि शत-प्रतिशत सफल होते तो हम यहां बैठे नहीं होते। घुमरिया ने कहा कि लोगों को कहना चाहते है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, इस मामले में जिसने भी गलती की है वह बचेगा नहीं।

Latest Videos

इन्हें आने-जाने की छूट, उपद्रवियों पर भी नजर
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू के इलाकों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । बोर्ड की परीक्षाएं निश्चित समय पर कराई जाएंगी। छात्रों के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी परीक्षा दे सकेंगे। हवासिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपियों को डिटेन और पहचान करने का काम लगातार जारी है सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी बचेगा नहीं जिसने भी गलती की है उसे पकड़ा जाएगा। 

सूरसागर में हिंसा का कनेक्शन नहीं
वहीं पुलिस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सूरसागर में हुई घटना का हिंसा से कोई कनेक्शन नहीं है। मंगलवार देर शाम को कर्फ्यू ग्रस्त सूरसागर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के चाकूबाजी में घायल होने की बात सामने आई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वह घटना आपसी रंजिश को लेकर थी। जिसमें दो पक्ष लड़ रहे थे जो व्यक्ति बीच में गया था, उसे चाकू लगा। उसका इलाज चल रहा है। फिर भी हम सभी तरह के एंगल से जांच कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा में बिग अपडेट : सीनियर अफसरों ने संभाला मोर्चा, अब तक 97 उपद्रवी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा : बाहर पुलिस का पहरा, अंदर कैद हुए लोग, कर्फ्यू के बीच जानिए कैसा है शहर का हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम