ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP में शामिल होने पर वसुंधरा राजे ने कहा-अब एक टीम में हैं हम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनको दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य की बुआ वसुंधरा राजे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हम एक ही टीम में हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 11:15 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 04:46 PM IST

जयपुर. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनको दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य की बुआ वसुंधरा राजे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हम एक ही टीम में हैं। आज राजमाता हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं। 

वसुंधरा राजे ने कहा-मुझे ज्योतिरादित्य पर गर्व है
इतना ही नहीं वसुंधरा राजे ने  ट्वीट करते हुए लिखा-आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करतीं।

सिंधिया ने पूरी की राजमाता की आखिरी इच्छा
बता दें कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य ने जब कांग्रेस से इस्तीफा दिया था उनकी बुआ बुआ और मध्य प्रदेश भाजपा की नेता यशोधरा राजे ने उनका अलग अंदाज में स्वागत किया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था- ज्योतिरादित्य अगर भाजपा में शामिल होंगे तो मेरी मां राजामाता की आखिरी इच्छा पूरी हो जाएगी। क्योंकि वह चाहती थीं कि ज्योतिरादित्य भी भाजपा में शामिल हो जाएं। 

बेटे ने कहा-ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए
सिंधिया के इस फैसले के बाद उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है। ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे अपने पिता के फैसले पर गर्व है। ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए। 
‘इतिहास गवाह है कि मेरा परिवार कभी भी सत्ता का भूखा नहीं रहा। जैसा कि हमने वादा किया था कि हम भारत और मध्य प्रदेश में प्रभावी बदलाव लाएंगे।’

Share this article
click me!