करौली का किलर ड्राइवर! फिल्मी स्टाइल में पुल से गिराया ट्रक, एक की मौत, बोला-मैं मरूंगा, तुम भी नहीं बचोगे

पत्थरों के ब्लॉक ले जा रहे ट्रक ड्राइवर को खनिज वालों ने पकड़ा, तो उसने कहा गलती कर रहे हो तुम लोग अंजाम भुगतना पडेगा। थोड़ी देर बाद ही चालक ने ट्रक को पुलिया से नीचे गिरा दिया। ट्रक में बैठे तीन कर्मचारी पत्थरों के नीचे दबे, घंटों दर्द से चीखते रहे, एक की हुई मौत 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 20, 2022 1:07 PM IST / Updated: Jun 20 2022, 06:51 PM IST

करौली (karauli). राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी क्षेत्र में आज सवेरे उस समय बवाल मच गया जब एक पुलिया से एक ट्रक नीचे गिर गया। करीब 15 से 16 फीट ऊंची पुलिया से नीचे गिरते ही ट्रक चकनाचूर हो गया। ट्रक में पत्थरों के भारी ब्लॉक रखे हुए थे। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को नीचे धकेला और खुद चलते ट्रक से कूद गया। इस हादसे में एक खनन विभाग के कर्मचारी की मौत हुई है। दो अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक और ड्रायवर दोनों को जब्त कर लिया है। 

सड़क के किनारे खड़ा ट्रक खनन वालों ने किया था जब्त

Latest Videos

महवा रोड पर बालाजी के नजदीक पत्थर के ब्लॉक से भरा हुआ एक ट्रक खड़ा था। जिसकी जानकारी माइनिंग विभाग को लगी। सवेरे करीब 7:00 बजे खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जीप में चालक समेत 5 लोग सवार थे। मौके पर पहुंची टीम ने देखा ड्रायवर ट्रक में ही बैठा था। उन्होंने ट्रक चालक को गाड़ी लेकर नजदीक ही स्थित महू पुलिस चौकी चलने के लिए कहा। 

ड्रायवर ने दी धमकी, अंजाम भुगतना होगा
ट्रक ड्राइवर ने कहा कि तुम लोग गलती कर रहे हो ,अंजाम भुगतना होगा।  दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद खनन विभाग ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया।  उसके बाद खनन विभाग की जीप आगे चली । जीप से 3 कामिक में उतरकर ट्रक में बैठे, ताकि ट्रक चालक ट्रक ना भगा ले जाए। उसके बाद पुलिस ने पीछे से ट्रक को एस्कॉर्ट करना शुरू किया। कुछ ही दूरी पर पुलिया आते ही ट्रक चालक ने अचानक ट्रक क पुलिया से नीचे की तरफ धकेल दिया और खुद नीचे कूद गया। 

जब तक मदद आती, एक की गई जान

ट्रक में ड्रायवर को भागने से रोकने के लिए माईनिंग के एम्पलाई बैठे थे वो ट्रक के नीचे दब गए। वे तीनों कर्मचारी दर्द से चीखते रहे लेकिन उनकी समय पर मदद नहीं की जा सकी। पहले जो क्रेन बुलाई गई वह भारी पत्थर नहीं हटा सकी। बाद में हाइड्रोलिक क्रेन को मौके पर बुलाया गया। जब ट्रक और पत्थर हटाए गए। तब तक खनन कार्मिक नेमाराम की मौत हो चुकी थी। नेमाराम के साथ ही ट्रक में चढ़े हिंगलाज और खेताराम की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral