राजस्थान के करौली में चप्पे-चप्पे पर फोर्स, इंटरनेट बंद, हिंसा रोकने कई IPS-50 डीएसपी और 600 पुलिसकर्मी तैनात

Published : Apr 03, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Apr 03, 2022, 12:19 PM IST
राजस्थान के करौली में चप्पे-चप्पे पर फोर्स, इंटरनेट बंद, हिंसा रोकने कई IPS-50 डीएसपी और 600 पुलिसकर्मी तैनात

सार

राजस्थान के करौली में हुई आगजनी और पथराव के बाद साम्प्रदायिक हिंसा से बचने और स्थिति कंट्रोल करने के लिए साम्प्रदायिक हिंसा से बचने और स्थिति कंट्रोल करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को हालात से निपटने के लिए सख्त आदेश जारी किए हुए हैं।

जयपुर, राजस्थान के करौली शहर में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर हुए पत्थरबाजी के बाद साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी। जिसमें करीब 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं आज पूरे शहर में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। सभी चौंक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी को बिना काम के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। सड़कों पर 50 पुलिस अधिकारियों सहित करीब 600 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिए
साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि जो भी कोई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कुछ लोग जबरन महौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आम नागरिकों से कहा-मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के करौली में बाइक रैली पर पथराव, दुकानों को लगाई आग, 42 घायल, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू

लाइट बंद और इंटरनेट सेवा भी की गई बंद
बता दें राजस्थान सरकार ने करौली में शांति बनाए रखने के लिए पूरे शहर में  इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं रात को शहर की लाइट भी बंद कर दी गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए कई जिले के एसपी और कलेक्टरों को इस मामले पर लगाया गया है। भरतपुर आईजी पीके खमेसरा, दो आईपीएस राहुल प्रकाश और मृदुल कच्छावा भी करौली पहुंच गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत मौके पर हैं और हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

50 अधिकारियों समेत 600 पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा
राजस्थान अशोक गहलोत सरकार ने जल्द ही हालत पर कंट्रोल करने के लिए डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के 50 अधिकारियों समेत 600 पुलिसकर्मियों करौली में तैनात किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर से 4 आईपीएस अफसरों की टीम बनाकर 170 किलोमीटर दूर करौली भेजा गया है। सभी शहर वासियों से अपील की है कि वह  कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। कोई भी बना किसी वजह से अपने घर से नहीं निकलेगा। इतना ही नहीं हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से  कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलसि कमिश्ननर से की बात
वहीं इस पूरे मामले पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में हुई हिंसा के सबंध में पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर से फोन पर बात कर हालात के बारे में जानकारी ली है। राज्यपाल ने हिंसा पर चिंता जताते हुए पुलिस महानिदेशक से हालात नियंत्रण के लिए की गयी कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से संयम बरतते हुए शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील भी की है।

दुकानों में आग लगा दी और वाहनों में की तोड़फोड़ 
बता दें कि कल शनिवार दोपहर को करौली में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव कर दिया गया था। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि लोगों ने दुकानों में आग लगा दी और वाहनों में तोड़फोड़ किया। पथराव और झगड़े में करीब 42 लोग घायल हो गए। दो घायलों की स्थिति गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची