4 साल की मासूम से हैवानियत करने वाला अरेस्ट, दूसरे दिन काम करने ऐसे गया जैसे कुछ हुआ ही नहीं

Published : May 30, 2022, 10:16 PM IST
4 साल की मासूम से हैवानियत करने वाला अरेस्ट, दूसरे दिन काम करने ऐसे गया जैसे कुछ हुआ ही नहीं

सार

मासूम से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, टॉफी दिलाने के बहाने ओवर ब्रिज के नीचे ले गया, रात को दरिंदगी कर सुबह कंडक्टरी करने जयपुर पहुंच गया हैवान,जैसे कुछ हुआ ही ना हो

करौली (karauli). थाना नईमंडी हिंडौन सिटी क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे 28 मई को लहूलुहान हालत में मिली 4 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी को गठित एसआईटी ने मात्र 36 घण्टे में रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह योगी उर्फ लांगुरिया पुत्र रत्तीराम (34) थाना नईमंडी क्षेत्र के गांव बरेडी का पूरा तन क्यारदा खुर्द का रहने वाला है। आरोपी पर इससे पहले भी साल 2020 में एक 65 वर्षीय महिला से रेप करने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

इस तरह पकड़ाया आरोपी
करौली एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि 28 मई को लहू लहूलुहान हालत में मिली 4 वर्षीय बालिका से रेप की घटना को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वुमन क्राइम रिसर्च सेल के किशोर कुमार बुटोलिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सीओ हिंडौन सिटी किशोरी लाल के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। साथ ही थानाधिकारी नई मंडी हिंडौन सिटी गिर्राज प्रसाद की टीम को संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़, थानाधिकारी कोतवाली हिण्डौन वीर सिंह को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य संदिग्ध स्थलों की जानकारी, डीएसटी प्रभारी यदुवीर सिंह को संदिग्ध अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के बारे में इंटेलीजेंस व जानकारी प्राप्त करने एवं थाना अधिकारी सदर कृपाल सिंह व थानाधिकारी महावीरजी अजीत कुमार को पकड़े गए सस्पेक्ट क्रिमिनल से पूछताछ का टास्क दिया गया था।

एसपी ले रहे थे पल पल की खबर
एसपी इंदौलिया टीमों से स्वयं मिनट 2 मिनट की अपडेट प्राप्त कर रहे थे। एसआईटी ने सन्दिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर करीब 15-20 व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध अजीत सिंह योगी पर शक गहरा गया। उसकी गतिविधियां घटना में सम्मिलित होने का इशारा कर रही थी। इस पर उसे डिटेन कर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया गुनाह
SIT से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 27 मई की रात करीब 11:00 बजे शराब पीकर डागोर हॉस्पिटल के पास बड़ के पेड़ के नीचे डेरों की ओर घूम रहा था। जहां पर डेरे पर खड़ी 4 वर्षीय बालिका उसे मिली। टॉफी दिलाने का लालच देकर आरोपी अजीत सिंह योगी बालिका को ओवर ब्रिज के नीचे पत्थरों की फड़ की तरफ ले गया और जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया।

ब्लीडिंग होने के कारण कपड़ों व मोबाइल पर खून लगा
ब्लीडिंग होने पर आरोपी की बनियान व फोन पर ब्लड लग गया था। घटना को अंजाम उसके बाद रात 1:30 बजे वह बच्ची को ओवर ब्रिज के नीचे बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया। अगले दिन सुबह लोक परिवहन बस पर कंडक्टरी करने के लिए जयपुर चला गया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल पर मिले पीड़िता के ब्लड व अन्य सबूत को मोबाइल फोरेंसिक यूनिट करौली की मदद से टेस्टिंग हेतु कलेक्ट किया गया है।

इसे भी पढ़े-करौली में दर्दनाक घटनाः हैवान ने की 4 साल मासूम की ऐसी हालत, अधमरी कंडीशन में पहुंची हॉस्पिटल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची