राजस्थान के करौली में आखिर फिर क्या हुआ जो पुलिस को करनी पड़ गई शांति की अपील?

राजस्थान के करौली जिलें में गुरुवार 7 जुलाई को दोपहर में दो अलग - अलग समुदाय में झगड़े के कारण माहौल अशांत हो गया था। जिस कारण शुक्रवार  8 जुलाई को कलेक्टर और एसपी गलियों में घूमते आए नजर,और शांति मार्च निकाला।

करौली. राजस्थान के करौली जिलें  में शुक्रवार 8 जुलाई को कलेक्टर और एसपी समेत शांति समिति के सदस्यों ने शहर वासियों के साथ मिलकर बाजारों में शांति मार्च निकाला।  इस दौरान पुलिस का भी अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया था।  दरअसल करौली में गुरुवार, 7 जुलाई को दोपहर एक बड़ा बवाल हुआ था, लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते हुए इस बवाल को काबू कर लिया गया।  इस घटना  के बाद बाजार बंद हो गए थे और भगदड़ मच गई थी।  लोगों ने खुद को अपने अपने घरों में कैद कर लिया था । 

यह है पूरा मामला
करौली के भूडारा बाजार में गुरुवार दोपहर दो समुदायों में विवाद हो गया। समुदाय विशेष के एक युवक ने दूसरे समुदाय के एक युवक के सिर में किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जवाब में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की। जब इसकी सूचना बाजार में फैली तो हंगामा मच गया। अचानक अफवाहें फैलने लगी। लोगों ने बाजार बंद कर दिए और खुद को दुकानों में एवं अपने अपने घरों में कैद कर लिया। इसकी सूचना जब एसपी को मिली  तो एसपी नारायण टोगस एवं कलेक्टर अंकित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। पता चला कि दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों के 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत अब खतरे से बाहर है। लेकिन इस घटना के बाद अब करौली में अफवाहों का बाजार गर्म है। 

Latest Videos

 इसलिए निकालनी पड़ा शांति मार्च 

करौली में कल हुई घटना के बाद देर रात तक मोबाइल फोन पर अफवाहों का बाजार गर्म था। आज सवेरे भी इसी कारण बाजार देर से खुले। इसकी सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को मौके पर बुलाया। उसके बाद कुछ शहर वासियों के साथ ही शांति समितियों के सदस्यों को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जाती रही। साथ ही ईद से पहले माहौल पूरी तरह से सही होने की जानकारी एसपी नारायण देते रहे । शांति समिति के सदस्यों और पुलिस ने यह मार्च कोर्ट, सदर बाजार ,बड़ा बाजार ,सब्जी मंडी रोड, भूडारा बाजार , इंदौर गेट, आदि क्षेत्रों में निकाले इस शांति मार्च में कोतवाली पुलिस और स्पेशल पुलिस के जवान शामिल रहे।  ईद से पहले पूरे करौली क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। 

अप्रैल में हो चुका है बड़ा बवाल
 गौरतलब है कि करौली में इसी साल अप्रैल के महीने में नवरात्र के दौरान बड़ा बवाल हो चुका है। इस बवाल के बाद कई दिनों तक इंटरनेट बंद रखा गया था,और प्रभावित इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था। उस समय हिंदू संगठनों की रैली पर कुछ समाज कंटको ने पत्थरबाजी कर दी थी। यह पत्थरबाजी एक मस्जिद घर  से की गई थी। इस कारण माहौल बहुत ज्यादा खराब हो गया था।


यह भी पढ़े- नागौर मासूम गैंगरेप केसः पुलिस ने 11 साल के बच्चे को पकड़ा, 7 साल के नाबालिग आरोपी को घर की कस्टडी में रखा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui