करौली में मचा कोहराम, गंदा पानी पीने के बाद बच्चों की आई शामत, 150 पहुंचे अस्पताल

करौली में कुएं का पानी पीने के बाद एक दम से लोगों की ऐसी तबियत बिगड़ी की पूरे गांव में कोहराम मच गया। सब हॉस्पिटल भागे तो वहां भी बिस्तर कम पड़े। अब मेडिकल की टीम कैंप लगा कर रही जांच, जाने मामला...

जयपुर. राजस्थान के करौली (karauli) जिले में पीने के पानी के बाद बवाल मच गया। दरअसल करणपुर क्षेत्र के सिमारा गांव की बैरवा बस्ती में बने कुएं से पानी पीने के बाद बड़े और बच्चों की ऐसी हालात खराब हुई कि अस्पताल जाने वालों की लाइन लग गई। हालात ये हो गई कि गांव के अस्पताल में बैड कम पड़ गए। बाद में उनको बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इस घटना के बाद मेडिकल वालों को सूचना मिली तो कई डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंगकर्मी गांव में कैंप करने जा पहुंचे। हालात ये हैं कि अभी भी करीब चालीस से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। 

हैजा फैलने की सूचना पर दौड़ी मेडिकल वालों की टीम

Latest Videos

गांव के लोगों ने बताया कि वह जिस कुएं का पानी पी रहे थे, उसमें कभी सफाई ही नहीं हुई। साथ ही ग्रामीणों को पता ही नहीं चला कि कुए में कीड़े हो गए। यही पानी काफी समय से बस्ती के अधिकतर परिवार पी रहे हैं। दो दिन पहले अचानक कुछ बच्चों की तबियत खराब हुई। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके ड्रिप चढ़ाई गई। उसके बाद बुधवार को तो भर्ती होने वालों की बाढ़ सी आ गई। हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले में बड़े शामिल होने लग गए। मरीजों की संख्या का आकड़ा 150 को भी पार कर गया।3 जांच हुई तो पता चला कि गांव में हैजा फैल गया। बीमारी की खबर फैलते ही और ज्यादा बवाल मच गया। गांव का अस्पताल छोटा पड़ गया और उसके बाद सीरियस मरीजों को बड़े अस्पताल में भेजा गया। 

जिला अस्पताल से आए डॉक्टर, गांव के घर- घर जाकर कर रहे सर्च

बीमारी फैलने की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल और सीएचसी अस्पताल से डॉक्टर गांव के लिए भागे। पता चला कि चालीस लोग अभी भी भर्ती हैं। उन्हें अस्पताल में दवाईयां दी गई। उसके बाद गांव गांव जाकर उन लोगों को तलाश किया गया जो घरों में ही इलाज ले रहे थे। जिस कुएं का पानी पीने से लोग बीमार हुए उसके सैंपल भी लिए गए हैं। पानी के कुएं में क्लोरीन डालकर पानी साफ भी किया गया है। फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है।

 

"

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी