राजस्थान की इस लड़की के लंबे बालों को देखकर हो जाएंगे हैरान, इंटरनेशनल ब्रांड के आ रहे ऑफर

राजस्थान की इस महिला ने कमाल कर दिखाया है। इनकी खुद की हाइट के बराबर यानि 5 फीट 7 इंच लंबे बाल है,जिसके चलते दशहरे में आयोजित हुई लॉन्ग हेयर प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है। इसके अलावा भी इनको कई देशी व विदेशी कंपनियों को हेयर प्रोडक्ट के ऐड करने के ऑफर मिल रहे है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 21, 2022 8:09 AM IST / Updated: Oct 21 2022, 01:57 PM IST

करौली (karauli).अक्सर हमने लंबी हाईट के लोगों को ही देखा है। इनकी हाइट को देखकर ही हम चौक जाते हैं। लेकिन राजस्थान में एक लड़की ऐसी भी है जिससे सिर के बाल हमेशा लोगों के लिए चर्चा का विषय रहते हैं। क्योंकि लड़की के बाल 5 फुट से भी ज्यादा लंबे (long hair) हैं। चौंकिए मत यह है हकीकत है। यह है लड़की है करौली जिले कि विनीता गुर्जर। जिसके बालों की हाइट 5 फीट 7 इंच है। हाल ही में कोटा में आयोजित दशहरे मेले में लंबे बालों की प्रतियोगिता में विनीता ने प्रथम स्थान हासिल किया है। 

पहली बार मिला सेकंड प्राइज, तभी से पहला आने की ठानी
यह पहला मौका नहीं है जब विनीता को कोई प्राइज मिला हो। इसके अलावा 2019 में भी विनीता को कोटा के ही इस कार्यक्रम में सेकंड प्राइज मिला था। तभी से विनीता ने ठान लिया था कि कुछ भी हो उसे फर्स्ट प्राइज हासिल करना है। इसके बाद से ही विनीता ने लंबे बाल रखने के लिए जतन शुरू कर दिए थे। जिसकी बदौलत 3 साल बाद अब वह चैंपियनशिप में फर्स्ट नंबर पर आई है।

Latest Videos

विदेशी के बजाए, यूज करती है देशी और नेचुरल प्रोडक्ट
विनीता का बताना है अपने बालों को लंबे और सुंदर बनाए रखने के लिए वह विदेशी प्रोडक्ट की बजाय देसी और नेचुरल प्रोडक्ट्स का ज्यादा यूज करती है। बालों को 4 दिन में एक बार धोती है। हालांकि बालों की कंघी रोजाना करती है। हालांकि उसे लंबे बाल होने के चलते हमेशा छोटी और बालों को फोल्ड करके रखना पड़ता है। जिससे कि बाल सुरक्षित रह सके। विनीता ने बताया कि उनके बालों की लंबाई के चलते अब उन्हें इंटरनेशनल और नेशनल प्रोडक्ट के ऑफर भी मिलना शुरू हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी को ज्वाइन नहीं किया है। 

इसके साथ ही विनीता सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हो चुकी है। जो अपने रील अपलोड करती है। सोशल मीडिया पर विनीता की 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इनकी विडियोज को लाखों लोग देखते हैं।

यह भी पढ़े- प्लेटलेट्स की जगह डेंगू मरीज को चढ़ाया मोसम्मी का जूस, 25 हजार में खरीदी 5 यूनिट-लास्ट यूनिट ने मचाया

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts