
जयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के लिए सेलिब्रिटी (celebrity) का पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में रॉयल वेडिंग (Royal Wedding) से 3 दिन पहले खास मेहमान और रिश्तेदार सोमवार से आने लगे हैं। दोपहर में सबसे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर कैटरीना की बड़ी बहन नताशा टरकोट (Natasha Turkot) को स्पॉट किया गया। वे अपने परिवार समेत पहुंचीं। उनके साथ पति और बच्चा भी था। नताशा ने 8 साल पहले लंदन (London) में शादी की थी। वे यहां से सीधे सिक्स सेंसेस फोर्ट (Six Senses Fort) के लिए रवाना हो गई।
इधर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में रौनक बढ़ गई है। यहां पहले की अपेक्षा ट्रांसपोर्ट के जरिए कैटरिंग का सामान आना शुरू हो गया है। मुंबई से भी खास टेंट हाउस भेजा गया है। बॉलीवुड का ये फेमस कपल होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लेगा। ये होटल 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बुक किया गया है। सोमवार को कैटरीना के परिवार के 32 सदस्य और सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहे हैं। ये सभी लोग मुंबई से एक विमान से दोपहर तक पहुंचेंगे। इसके अलावा, अलग-अलग फ्लाइट्स से 8 और सेलिब्रिटी आएंगे। जबकि कैटरीना और विक्की भी शाम तक एक अलग चार्टर से जयपुर पहुंच सकते हैं। उनके साथ 12 और सदस्य होंगे।
जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों को रिसीव करने में लगी टीमें
जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों के वेलकम के लिए टीम खड़ी कर दी गई है। यहां लोग वेलकम का बोर्ड लिए खड़े हैं। इस टीम में 25 लोग हैं, जो मेहमानों को रिसीव करके प्राइवेट लग्जरी कारों से सवाई माधोपुर भेज रहे हैं। इसके अलावा, एयरपोर्ट और वेडिंग वेन्यू पर बाउंसर्स की टीम भी अलर्ट हो गई। मेहमानों को एयरपोर्ट से रिसीव करके कारों तक पहुंचा रहे हैं। सवाई माधोपुर प्रशासन के पास सिर्फ 120 गेस्ट के आने की जानकारी है। प्रशासन ने गेस्ट को डबल वैक्सीनेटेड होने और RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट साथ में रखने के निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा का खास ख्याल
बताते हैं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल का लैंडलाइन भी बंद करा दिया है। मुंबई से आए 100 बाउंसर्स सुरक्षा संभाल रहे हैं। ये सभी बाउंसर्स चौथ का बरवाड़ा में स्थित मीणा धर्मशाला और चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में रुकेंगे। सिक्योरिटी टीम को मोबाइल यूज ना करने का आदेश दिया गया है। बाउंसर्स को वॉकी टॉकी दिए गए हैं।
शादी के लिए शाही मंडप, खाने में स्पेशल डिश
इस लैविश शादी के लिए शाही मंडप तैयार किया गया है, जिसे रजवाड़ा लुक दिया गया है और ये मंडप पूरी तरह शीशे में बंद रहेगा। मुंबई से शेफ की टीम भी पहुंच रही है। इसमें करीब 24 बेहतरीन शेफ शामिल हैं। ये कुछ स्पेशल और अलग-अलग डिशेज तैयार करेंगे और स्थानीय शेफ की भी मदद लेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।