Rajasthan: बीकानेर में पार्सल डिलिवर दफ्तर में लूटपाट, एक कर्मचारी को सरियों से पीटा और 5 लाख लूट ले गए बदमाश

Published : Dec 06, 2021, 08:42 AM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 03:32 PM IST
Rajasthan: बीकानेर में पार्सल डिलिवर दफ्तर में लूटपाट, एक कर्मचारी को सरियों से पीटा और 5 लाख लूट ले गए बदमाश

सार

बीकानेर (Bikaner) में रविवार की रात शिव वैली में स्थित एक पार्सल डिलिवर ऑफिस (Courier Office) में पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों में ऑफिस में मौजूद कर्मचारी को पीटा और ऑफिस से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।  घटना रविवार रात की है।

बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में 6 बदमाशों ने एक पार्सल डिलिवर ऑफिस (Courier Office) में लूटपाट की है। यहां शिव वैली इलाके में ये बदमाश सरिया लेकर आए थे और तीन कर्मचारी पर हमला कर दिया और पिटाई की। इसमें एक कर्मचारी घायल हो गया। इसके बाद बदमाश 5 लाख रुपए लूटकर भाग गए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना रविवार रात की है। हालांकि, 48 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कुरियर ऑफिस में 6 बदमाश अचानक घुसे थे। इनके हाथों में सरिया थे और उन्होंने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। एक कर्मचारी को सरियों से पीटा। बदमाशों के भाग जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर थानाधिकारी राणीदान पहुंचे, फिर सीओ सदर पवन भदौरिया भी आ गए। पूरे एरिया को सील करने के साथ ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद बदमाश नोखा रोड की तरफ से निकले। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाले। 

घटना के वक्त ऑफिस में थे तीन कर्मचारी
पुलिस का कहना है कि शिव वैली में पार्सल डिलिवर ऑफिस है। ये इलाका सुनसान रहता है। ज्यादातर शाम के समय रोड सूने रहते हैं। घटना करीब 9 बजे की है। लूट की वारदात करने वाले बदमाश अंदर घुस गए। तब वहां तीन कर्मचारी थे। एक कर्मचारी को सरियों से पीटा गया। उसको घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल ने बताई आपबीती
घायल राजकुमार के मुताबिक, उनके पार्सल ऑफिस में 34 लड़के काम करते हैं। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे मैं और अन्य दो साथी रह गए थे। अचानक से 6 युवक आए। इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ऑफिस के बारे में पूछताछ करने लगे। हम लोग बात कर पाते, उससे पहले ही मिर्ची पावडर डालने लगे। हमारे पास कोई हथियार नहीं था। कुर्सियों से ही बचाव किया। उन लोगों के पास लोहे के पाइप थे। वो पाइप से वार करते हुए आगे बढ़ते गए। राजकुमार के सिर में चोट लगी, जिससे उसे बेहोशी आने लगी। नारायण और रतन पुरी पर भी हमला किया। ये दोनों कैश का मिलान कर रहे थे। दोनों से रुपए लूट ले गए।

दो दिन से कैश नहीं हुआ था जमा, बाहर नहीं था कोई गार्ड
घटना के वक्त ऑफिस के बाहर कोई गार्ड नहीं था। कर्मचारियों ने कैश मिलान के दौरान ऑफिस भी अंदर से बंद नहीं किया था। इसलिए बदमाश आसानी से अंदर आ गए और लूटपाट करके भाग गए। ये सभी बदमाश दो बाइक से आए थे। ये भी सामने आया है कि ऑफिस में हर रोज कलेक्शन गाड़ी आती है। इसमें कैश होता है। दो दिन से कैश वाली गाड़ी नहीं आई थी। इसी कारण रुपए भी ज्यादा एकत्र हो गए। 

बुजुर्ग ने पूरी जिंदगी कमाकर रखे 1 करोड़: बिस्तर में भरा सोना-चांदी, मिनटों में सब लुट गया..पत्नी को भी मारा

मौत के साथ खत्म हुई दोस्ती: जो साथ जिए..साथ ही मर गए, अंतिम सांस तक साथ देते रहे तीनों जिगरी दोस्त

शर्म से झुक जाएं नजरें: 67 साल के बुजुर्ग ने 62 साल की वृद्धा से किया रेप किया, आपबीती सुन पुलिस भी हैरान

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट और ASI शहीद, एके-47 लेकर फरार हुए नक्सली

सोने के व्यापारी से लूट, गोली दाग 2 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना ले उड़े बाइक सवार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज