गुजर रही थी दो ट्रेनें और सिग्नल पैनल पर जा बैठा कोबरा सांप, स्टेशन मास्टर ने देखा तो फूले हाथ-पांव

सांप की खबर सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। काफी देर तक भीड़ जमा हो गई। उसके बाद पॉइंटमैन ने सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप 20 मिनट तक वहां बैठा रहा, इतनी देर तक सभी की सांसे अटकी रहीं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 11:00 AM IST

कोटा : राजस्थान (Rajasthan) के कोटा रेल मंडल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिग्नल पैनल पर पांच फीट लंबा कोबरा सांप आकर बैठ गया। मामला रावठा रोड रेलवे स्टेशन (Rawatha Road Railway Station) का है। सिग्नल पैनल पर कोबरा सांप को देखकर स्टेशन मास्टर और अन्य कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। स्टेशन मास्टर तो घबराकर कुर्सी पर जा खड़े हुए। कुछ देर बाद पॉइंट्समैन ने सांप को वहां से हटाया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद स्टाफ ने राहत की सांस ली। 

काफी देर तक बैठा रहा कोबरा सांप
सांप सिंग्नल पैनल के पास कहां से आया, इसका कोई पता नहीं चल सका है लेकिन जब स्टेशन मास्टर केदार प्रसाद वहां पहुंचे तो सांप को देख उनका हलक सूख गया। डर के मारे वे बेंच पर जाकर बैठ गए और जोर-जोर से आवाज लगाने लगे। काफी देर तक जब सांप वहां से नहीं हिला तो उन्होंने कोटा कन्ट्रोलर, उच्च अधिकारियों और आईसीडी साइडिंग में लोड चेक कर रहे पॉइंट्समैन ललित बौरासी को इसकी सूचना दी। फिर थोड़ी देर में पॉइंटमैन वहां पहुंचे और उन्होंने सांप को वहां से हटाया, जिसके बाद सिग्नल पैनल का काम शुरू हुआ।

तो हो सकती थी परेशानी
रेल कर्मचारियों ने बताया कि जिस वक्त सांप पैनल पर बैठा था, उसी समय राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन से गुजरी थी। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर केदार प्रसाद ने कोटा कंट्रोलर को दी। वहीं स्टेशन मास्टर का कहना है कि अगर सांप गलती से सिग्नल के उपकरण के अंदर घुस जाता तो ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ सकती थी। उन्होंने भी बताया कि जिस वक्त सांप पैनल पर था, उसी समय एक के पीछे एक कई पैसेंजर और मालगाड़ी ट्रेन चल रही थी। 

कई ट्रेनों का गुजरना होता है
स्टेशन मास्टर ने बताया कि सांप करीब 20 मिनट तक पैनल पर बैठा रहा। वो कोबरा प्रजाति का था जो कि काफी जहरीला होता है। सांप की लंबाई पांच फीट के आसपास थी। सांप पूरे पैनल को कब्जे में लिए हुए था। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन कोटा मंडल में आता है। इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में बहुत जरुरी था कि सांप को वहां से जल्द से जल्द हटाया जाए।

इसे भी पढ़ें
नाग नागिन के रोमांस से गांव में रोमांच, कभी कर रहे अटखेलियां तो कभी आलिंगन...Video हुआ वायरल

बिहार में नाग-नागिन की अद्भूत प्रेम कहानी: एक को मुसीबत में देख दोनों ने त्याग दिए प्राण

Share this article
click me!