RTU कोटा की डर्टी पिक्चर फिल्म में नया ट्विस्ट, कांड की एक नायिका का भी हुआ खुलासा

राजस्थान के कोटा शहर में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अय्यास एसोसिएट प्रोफेसर की एक महिला साथी को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपी छात्रा विश्वविद्यालय में सर के लिए सेटिंग कराने का काम करती थी। पुलिस ने उसे जयपुर से इस हालत में गिरफ्तार किया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 29, 2022 7:11 AM IST / Updated: Dec 29 2022, 02:18 PM IST

कोटा (kota). राजस्थान के कोटा शहर स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय में चलने वाली डर्टी पिक्चर के डर्टी हीरो प्रोफेसर गिरिश परमार का साथ देने वाली एक नायिका को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है और अब सभी को जेल भेज दिया गया है (rajasthan news)। अब इन आरोपियों का नया साल इन सभी लोगों का जेल में मनेगा। दस जनवरी तक इन्हें जेल भेजा गया है और उसके बाद फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पकड़ी गई इस छात्रा का नाम ईशा यादव है (rajasthan crime news)। यह भी अर्पित अग्रवाल की तरह बीटेक की छात्रा है। वह चौथे सेमेस्टर में पढ़ रही है। कोटा पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपी पकडे़ हैं। 

यह है पूरा मामला
कोटा पुलिस ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले यह मामला सामने आया था। आरटीयू कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर गिरिश परमार और उसका साथ देने वाले छात्र अर्पित अग्रवाल को अरेस्ट किया गया था। दोनो के कई गंदे ऑडियो भी बरामद किए हैं पुलिस ने। इनकी संख्या पचास से भी ज्यादा है। इन ऑडियो में कॉलेज की छात्राओं के लिए अश्लील बातें और टिप्पणी की गई है। दरअसल यह पूरा मामला पास कराने के बदले छात्राओं से सैक्स करने से जुड़ा है। गिरिश परमार ने अर्पित की मदद से कॉलेज की कई लड़कियों से संबध बनाने की कोशिश की और ये ही डर्टी पिक्चर एवं ऑडियो वायरल हुए तो अब दोनो को अरेस्ट कर लिया गया। यह भी सामने आया है कि छात्राओं को गिरिश की जगह अर्पित ही अच्छे नंबर दे देता था ताकि वे गिरिश सर से सबंध बनाएं। 

Latest Videos

ये छात्रा भी सर के लिए लड़कियों के नंबर जुगाड़ कर लाती थी
अब जो छात्रा पकड़ी गई है उसका नाम ईशा है। वह भी अपने बैच और अन्य बैच की छात्राओं को अच्छे नंबर दिलाने के लालच में उनका नंबर लेती थी और फिर ये नंबर गिरिश सर को देती थी। गिरिश उनमें से लड़कियां चुनता था और फिर उनसे गंदी बातें करना शुरु करता था। बताया जा रहा है कि कॉलेज में पाचं छात्राओं ने तो गिरिश पर केस कर दिया है अन्य कई छात्राएं अब पुलिस के संपर्क में आ रही हैं (rajasthan updates)।

यह भी पढ़े- कोटा के रसिया प्रोफेसर के बारे में एक और बड़ा खुलासाः गुरुजी के मोबाइल से अब ये कांड आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें