देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार: पत्नी ने चिता के काटे चक्कर, अंतिम विदाई में भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूले

कोटा डॉन और हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर का परिवार वालों ने  पैतृक गांव बोराबास में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान देवा को अंतिम विदाई देने के लिए दूर से दूर से हजारों लोगों की भीड़ पहुंची थी। लोगों की संख्या देख पुलिस भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। कई अफसरों की मौजूदगी में देवा की चिता को आग दी गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 6:39 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 12:22 PM IST

जयपुर/कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस आज इस मामले में कुछ खुलासा कर सकती है। पुलिस  के अनुसार हत्याकांड में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे जिनमें से 8 की पहचान कर ली गई है। वहीं कुछ को हिरासत में लेने की जानकारी भी सामने आ रही हैं। उधर पुलिस ने मंगलवार शाम परिजनों की 5 मागों पर सहमति दी है। उसके बाद परिजनों ने शव उठाया है और शव का अंतिम संस्कार किया गया है। देवा गुर्जर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए इतनी लोग आए कि उनके लिए पुलिस का जाब्ता लगाना पड गया। जब शव को अग्नि के हवाले कर दिया गया तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। 

खास दोस्त बताया जा रहा हत्यारा, हांलाकि पुलिस ने नहीं किया अभी खुलासा 
चर्चा है कि देवा गुर्जर का खास दोस्त और परिवार के बेहद ही नजदीकी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में 13 से 14 लोग शामिल हैं। जिनमें से पहचान कर ली गई है। कुछ अभी भी फरार चल रहे हैं। उधर इस हत्याकांड के बाद हुए बवाल एवं आगजनी की घटनाओं के चलते पुलिस ने तीस से भ्ज्ञी ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। उनको गिरफ्तार करने के लिए अलग से तैयारी की जा रही है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- 2 बीवी और 9 बच्चों का पिता था देवा गुर्जर, खुद की फोटो का इतना दीवाना की रखता था कैमरामैन, दिलचस्प थी लाइफ

अंतिम विदाई में इतनी भीड़ की पुलिस बुलानी पड गई एसपी को
उधर देवा की मौत के बाद शाम को जब परिजनों ने शव उठाया और उसके बाद गांव में अंतिम संस्कार किया गया तो वहां पर देवा के शव से पहले ही इतनी भीड़ पहुंच गई कि एसपी कोटा को पुलिस लगानी पड गई। अचानक इतने लोगों के जमा होने के बारे में पुलिस के पास भी कोई जानकारी नहीं थी। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। बाद में जब परिजन और रिश्तेदार देवा को अग्नि के हवाले कर घर चले गए तो धीरे धीरे भीड़ भी छंट गई। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें-कोटा के देवा गुर्जर का टशन: 2 पत्नियों को साथ लेकर घूमता था,दोनों के लिए परमेश्वर था वो, यूं मनाती थीं करवाचौथ

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut