- Home
- States
- Rajasthan
- 2 बीवी और 9 बच्चों का पिता था देवा गुर्जर, खुद की फोटो का इतना दीवाना की रखता था कैमरामैन, दिलचस्प थी लाइफ
2 बीवी और 9 बच्चों का पिता था देवा गुर्जर, खुद की फोटो का इतना दीवाना की रखता था कैमरामैन, दिलचस्प थी लाइफ
कोटा. राजस्थान के रावतभाटा कस्बे के पास सोमवार शाम डॉन देवा गुर्जर की गैंगवार में मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन अब कोटा और चित्तौड़गढ़ में आक्रोशित भीड़ उपद्रव मचाने लगी है। सरकारी बसों में तोड़फोड़ के साथ जगह-जगह आगजनी की जा रही हैं। इतना ही नहीं पुलिस पर भी पत्थरबाजी की खबरें आ रही हैं। डॉन देवा की जितनी दिलचस्पी क्राइम करने में थी उसके कहीं ज्यादा वह सोशल मीडिया पर दिलचस्पी रखता था। वह रंगीन और शौकिया किस्म का इंसान था। हर वक्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था। तभी तो रील्स बनाने के लिए एक कैमरामैन रखरता था। जानिए कितनी दिलचस्प थी डॉन देवा की लाइफ...

देवा के सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर्स
दरअसल, डॉन देवा गुर्जर अपने हर मूवमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता था। वह हर प्लेटफॉर्म्स पर हर वक्त एक्टिव रहता था। लगातार स्टंट से लेकर मारपीट के वीडिया पोस्ट करता रहता। उसके करीब 2 लाख फॉलोअर्स भी हैं। तभी तो सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग उसको लेकर हंगामा करने में लगे हुए हैं।
देवा के सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर्स
दरअसल, डॉन देवा गुर्जर अपने हर मूवमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता था। वह हर प्लेटफॉर्म्स पर हर वक्त एक्टिव रहता था। लगातार स्टंट से लेकर मारपीट के वीडिया पोस्ट करता रहता। उसके करीब 2 लाख फॉलोअर्स भी हैं। तभी तो सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग उसको लेकर हंगामा करने में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर हत्याकांड: राजस्थान पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश, अब तक तीन हिरासत में,कोटा-चित्तौडगढ़ में छापेमारी
देवा की दो पत्नियां और 9 बच्चे
बता दें कि देवा गुर्जर ने दो शादियां की थी, वह हर वक्त अपनी इन दोनों पत्नियों को साथ लेकर घूमता था। देवा दोनों पत्नियों के नाम काली बाई और इंदिरा बाई हैं जिनके साथ एक ही घर में रहता था। उसके दोनों बीवी से टोटल 9 बच्चे हैं। जिसमें 8 बेटी और एक बेटा है। बताया जाता है कि पहली पत्नी से उसे 8 लड़कियां हुईं। इसलिए बेटे के लिए उसने दूसरी शादी की। जिससे उसे एक लड़का हुआ। दोनों के साथ वह एक साथ करवाचौथ और अन्य त्यौहार मनाता था। साथ-साथ तीनों शॉपिंग के लिए भी जाते थे। सोशल मीडिया पर दोनों पत्नियों के साथ उसके कई वीडियो मौजूद हैं।
देवा के पास 50 से ज्यादा लोगों की टीम थी
उसके करीबी बताते हैं कि देवा को डॉन वाला लाइफस्टाइल उसे बेहद पसंद थी। वह बचपन से ही डॉन बनना चाहता था और वह बना भी। खुद की लाइफस्टाइल और फोटो का इतना शौकीन कि उसने सोशल मीडिया पर देवा डॉन के नाम से फैन पेज भी बना रखा था। वह अपने साथ एक प्रफोशनल कैमरामैन भी रखता था। देवा के पास करीब 50 से ज्यादा लोगों की टीम थी।
कई थानों में देवा के खिलाफ दर्ज हैं मामले
डॉन देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा के कई थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें लूटपाट, अवैध वसूली और मारपीट जैसे मामले शामिल हैं। वहीं देवा के खिलाफ चित्तौड़गढ़ के कई थाना में भी कई मामले दर्ज हैं। अब देवा की हत्या के बाद पूरे इलाके और सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें-डॉन से फिरौती: देवा गुर्जर को मारने वाले मांग रहे थे दस लाख रुपये की फिरौती, थाने में देवा ने दी थी तहरीर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।