राजस्थान में उदयपुर के सवीना इलाके में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
उदयपुर। हाथ में सिगरेट और साउंड सिस्टम पर तेज म्यूजिक बज रहा था, गाड़ी चला रहे दोस्तों में से एक लगातार एक्सीलरेटर दबा रहा था। इसी बीच, अहमदाबाद बायपास पर कार की स्पीड 140 kmph तक पहुंच गई और पलक झपकते ही ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ वो इतना दर्दनाक था कि बयां करना मुश्किल है।
एक्सीडेंट के बाद कार में तड़पते रहे 6 दोस्त
17 जनवरी की सुबह उदयपुर के सवीना पुलिस स्टेशन इलाके में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब छह दोस्त एक कार में सफर कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार में सवार लोगों ने करीब 10 मिनट तक मदद के लिए गुहार लगाई। लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, चार दोस्तों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल थे और कार के अंदर दर्द से कराह रहे थे।
हादसे से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो आया सामने
हादसे से पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर शेर मोहम्मद कार को 100 से 120 kmph की स्पीड से चला रहा है और बाद में वह स्पीड बढ़ाकर 140 kmph कर देता है। रिकॉर्डिंग शुरू होने के ठीक 1 मिनट और 10 सेकंड बाद कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान, पीछे की सीट पर बैठे लोगों में से एक को बार-बार ड्राइवर से 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी न चलाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है।
चाय पीने का शौक पड़ गया भारी
इस टक्कर ने दोस्त के जन्मदिन के जश्न को मातम में बदल दिया। हादसे के बाद, अंदर बैठे कुछ लोगों के दर्द से कराहने और मदद के लिए गुहार लगाने की आवाजें सुनाई दीं। इस हादसे में दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। बता दें कि यह ग्रुप सवीना इलाके में नेला तालाब के पास एक 'महफिल-ए-मिलाद' कार्यक्रम में शामिल हुआ था और चाय पीने के लिए थोड़ी दूर एक जगह पर कार से जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।


