Akshay ही नहीं इन 5 एक्टर का हुआ कार एक्सीडेंट, कौन फंसा कानूनी चंगुल में
Akshay Kumar accident: अक्षय कुमार के काफिले की एक मर्सिडीज कार का मुंबई में बीती रात (19 जनवरी) एक्सीडेंट हो गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से जुहू वाले घर लौट कर जा रहे थे।

अक्षय कुमार अपनी वेडिंग एनीवर्सरी सेलीब्रेट करके विदेश से भारत लौटे थे। एयरपोर्ट से घर लौटते समय एक ऑटो ने उनकी साथ चल रही स्कवॉड व्हीकल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मर्सिडीज कार पलट कर दो पहियों पर आ गई। हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उसके चालक को भी चोटें आई हैं। हालांकि उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सेलेब्रिटी के केस में सलमान खान का हिट एंड रन मामला सबसे प्रचलित है। ये साल 2002 की बात है, जिसमें बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की लग्जरी कार फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ गई थी। इसमें एक श्रमिक की मौत हो गई थी। सालों तक ये केस अदालत में चलता रहा, फिर आखिरकार साक्ष्य के अभाव में सलमान को इसमें रिलीफ मिल गई।
शाहरुख खान तो ओव्हर कॉन्फीडेंस के चलते एक हादसे में करोड़ों का नुकसान कर चुके हैं। ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने एक इंटरव्यू में Dawn News को बताया था कि, डॉन 2 फिल्म की शूटिंग जो बर्लिन में चल रही रही थी, इसमें प्रियंका चोपड़ा की कार शाहरुख का पीछा करती है, इस दौरान शाहरुख ने खुद कार ड्राइव करने का फैसला किया था। इस दौरान पहला शॉट को ओके हो गया था, लेकिन इसके बाद एसआरके ने अगले शॉट में कार को रिवर्स करते समय कैमरा को उड़ा दिया था। इसमें करीब ढाई करोड़ की चपत फिल्म मेकर को लग गई थी।
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी साल 2017 में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक वे एक बाइक राइड के दौरान फिसल गए थे। उनके हाथ में मामूली चोट आई थी, इसकी वजह से कुछ समय के लिए वे शूटिंग से दूर हो गए थे। हालांकि उन्हें कई बड़ी परेशानी नहीं हुई थी।
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य और बिग बॉस ओटीटी में नजर आए एक्टर जीशान खान ( Kumkum Bhagya Actor Zeeshan Khan ) भी बीते एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी कार सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गई थी। भयंकर हादसे के दौरान जीशान की कार के दोनों एयरबैग खुल गए थे। जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

