
कोटा (राजस्थान). सोमवार शाम कोटा में हुए गैंगवार में मारे गए डॉन देवा गुर्जर का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। देवा को सोशल मीडिया का काफी क्रेज था। देवा की लाइफ स्टाइल कैसी थी इस बात का पता तो लोगों को सोशल मीडिया के जरिए पता लग ही गया। लेकिन हम आपको बताते हैं कि उसकी पत्नियों और पर्सनल लाइफ के बारे में जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
यूं वाइफ के साथ सेलिब्रेट करता था फेस्टीवल
दरअसल, देवा डॉन ने दो शादियां की थीं, एक का नाम काली बाई और दूसरी का इंदिरा बाई था। दोनों पत्नियों में आपस में इतना प्रेम था कि दोनों एक साथ एक ही घर में रहती थीं। लोग बताते हैं कभी इनके बीच विवाद की कोई बात सामने नहीं आई। दोनों सभी तीज-त्यौहार यहां तक करवाचौथ तक का व्रत एक साथ सेलिब्रेट करते थे। हालांकि देवा भी दोनों से एक समान प्रेम करता था।
दोनों पत्नियों के साथ रील्स बनाता था रील्स
बता दें कि देवा जब कहीं घूमने के लिए जाता तो दोनों को एक साथ ले जाता था। चाहे फिर बात शॉपिंग की हो या फिर मंदिर जाने की। वह तीनों हर वक्त एक साथ होते थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया का क्रेजी देवा अपनी दोनों पत्नियों के साथ रील्स बनाकर शेयर किया करता था।
देवा की दो पत्नियां से हैं 8 बेटी और 1 बेटा
देवा गुर्जर अपनी दोनों बीवियों से उसे टोटल 9 बच्चे हैं। जिसमें 8 बेटी और एक बेटा है। देवा की दो शादियां करने की भी एक वजह है। बताया जाता है कि पहली पत्नी से उसे 8 लड़कियां हुईं। इसलिए बेटे के लिए उसने दूसरी शादी की। जिससे उसे एक लड़का हुआ। हालांकि दोनों पत्नी काली बाई और इंदिरा बाई कभी भी एक-दूसरे से नफरत नहीं की।
पति को परमेश्वर मानने वाली दोनों पत्नियां बिलख रहीं
देवा को पति परमेश्वर मानने वाली उसकी दोनों पत्नियां काली बाई और इंदिरा बाई का इस वक्त बुरा हाल है। वह देवा की तस्वीर देख बिलख रही हैं। कभी अपने छोटे-छोटे बच्चों को सीने से लगाकर चुप कराती तो कभी खुद ही सिसकियां मार रोने लगतीं। आज जब देवा का पैतृक गांव बोराबास में अंतिम संस्कार किया गया तो उन्होंने पति की शव के चक्कर लगाकर अंतिम विदाई दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।