कोटा से चौंकाने वाली खबर: श्मशान घाट का नजारा देख पिता हैरान, 1 दिन पहले किया था बेटी का अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन श्मशान घाट पहुंचे तो श्मशान में अस्थियां तो दूर राख तक नहीं मिली। बताया जा रहा है कि किसी ने तांत्रिक क्रिया करने के लिए आस्थियां और राख को चुराया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। 

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिस परिवार ने 21 साल की उम्र में बेटी खो दी उस परिवार पर बेटी की मौत के तीसरे दिन ऐसा वज्रपात हुआ कि परिवार सदमें में है। माता पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका सवाल है आखिर हमारी बेटी ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसकी मौत के बाद भी उसे शांति नहीं मिल रही? मामला इतना बढ़ गया कि अब पुलिस को बुलाना पड़ गया। घटना कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल, श्मशान घाट से आस्थियां गायब हो गईं।  

तीन अगस्त को बेटी की हुई थी मौत
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेश मीणा की 21 साल की बेटी मीनाक्षी उर्फ गोलू लंबे समय से बीमार था पिता उसका इलाज करा रहे थे लेकिन 3 अगस्त को उसकी मौत हो गई। गांव में ही स्थित शमशान घाट में रस्मों के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया गया। उसके बाद परिवार वाले घर आ गए। माता पिता जवान बेटी को खोने के कारण लगातार रोए जा रहे थे। शुक्रवार सुबह  तीये की रस्म के लिए परिवार के चुनिंदा लोग श्मशान पहुंचे बेटी की अस्थियां और राख लेने के लिए। लेकिन शमशन पहुंचने के बाद हंगामा मच गया।

Latest Videos

 

तांत्रिक क्रिया के लिए चुराई होगी आस्थियां
दरअसल,श्मशान में अस्थियां तो दूर राख तक नहीं मिली। पता चला कि श्मशान घाट के नजदीक जाने वाले रास्ते में जगह- जगह राख गिरने के निशान हैं। पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस पहुंच गई। कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने संभवतः तांत्रिक क्रिया के लिए अस्थियां और मानव राख चुराई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पडताल की जा रही है। उधर राख के कुछ हिस्से को लेकर ही फिलहाल परिवार तीये की रस्में कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- बिजनेसमैन ने बेटी की शादी में खर्च किए थे 100 करोड़, IT की रेड में मिली अकूत दौलत, लॉकर देख अधिकारी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina