
कोटा (kota). राजस्थान के कोटा शहर में होकर गुजर रही नहर में एक गाय गिर गई तो वहां भीड़ लग गई। लोग गाय को देखते रहे और बचाने की बातें करते रहे। लेकिन इस दौरान वहां से गुजर रहे दो लड़कों ने गाय को देखा। करीब दस फीट उंची दीवार से नीचे कूदे और एक किलोमीटर तक गाय के साथ तैरते रहे और आखिर उसे बाहर निकालकर वे दोनो रवाना हो गए। लोगों ने उनके लिए तालियां बताई लेकिन उन्हें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। दोनो बाहर निकले, कपडे़ पहने और चले गए। मामला कोटा के बोरखेड़ा इलाके में बुधवार का है। इसका एक वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है।
नहर के पास चारा चर रही थी, अचानक नहर में गिरी
दरअसल बोरखेड़ा इलाके से होकर गुजरने वाली नहर के नजदीक सड़क पर एक गाय चारा चर रही थी। इसी सड़क के नजदीक फुटपाथ तक वह चारा खाने के दौरान बढ़ती गई। फुटपाथ से करीब दस फीट नीचे होकर गुजर रही थी जिससे गाय का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में गिर गई। गाय के नहर में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोग नहर के किनारे खड़े होकर गाय को निकालने की बातें कर ही रहे थे और गाय थी कि वह गहरे पानी में डूबने लगी थी।
मजदूरों ने अपनी जान की फिकर करे बगैर नहर में लगा दी छलांग
भीड़ देखकर वहां से गुजर रहे दो मजदूर वहां आए। नीचे देखा गाय की जान जोखिम में हैं। मजदूरों ने आव देखा न ताव, कपड़े निकाले और बर्फ से भी ठंडे पानी में बिना किसी परवाह के छलांग लगा दी। उनमें से एक ने गाय का सींग पकडा और गाय को डूबने से रोका। दूसरे ने गाय को पीछे से धकेला। करीब एक किलोमीटर दूरी पर एक घाट दिखा, वहां से गाय को सड़क की ओर धकेला और फिर दोनो बाहर आए।
लोगों की तारीप से भी प्रभावित हुए बिना अपना काम करने चले गए
उसके बाद वापस एक किलोमीटर पीछे आए। वहां अपने कपड़े पहले और फिर काम पर चले गए। मजदूरों के इस प्रयास से गाय की जान बच गई। दोनो मजदूरों ने गौमाता के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी और गाय की जान बचा ली। लोग बातें करते रह गए और वे दोनो अपना काम करके निकल गए। जिसके लिए उनको मजदूरी तो नहीं मिलेगी लेकिन यह नेगी उनके कर्म में जुड़ गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।