कोटा में डॉक्टर के बेटे ने किया सुसाइड: लिखा-मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से था लेकिन सच्चा था, सॉरी पापा...

Published : Jul 30, 2022, 05:11 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 05:15 PM IST
कोटा में डॉक्टर के बेटे ने किया सुसाइड: लिखा-मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से था लेकिन सच्चा था, सॉरी पापा...

सार

राजस्थान से दुखद मामला सामने आया है। जहां कोटा में IIT की तैयारी रहे 17 साल के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने एक मार्मिक सुसाइड नोट लिखा है। लिखा- फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, लिखा- मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है । आईआईटी की पढ़ाई कर रहे प्रथम जैन नाम के 17 वर्षीय लड़के ने फंदे से लटककर जान दे दी।  उसकी जान देने के बाद पुलिस को उसके कमरे से 5 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है,  लाल रंग के पेन से लिखे हुए सुसाइड नोट में उसने यह लिखा है कि मम्मी पापा मैं भव्य से बहुत प्यार करता हूं,  वह मेरा सच्चा दोस्त है।  मुझे उससे प्यार हुआ है , अब आपको मेरी पढ़ाई का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।  सिर्फ चूचू की पढ़ाई के लिए पैसा लगेगा, ,।   इस तरह का सुसाइड नोट जवाहर नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने अब मृतक के परिजनों से पूछताछ की है।

  मध्य प्रदेश का रहने वाला था प्रथम      
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम जैन मध्यप्रदेश का मूल निवासी है। उसके पिता चिकित्सक है। उसकी एक छोटी बहन है । प्रथम 2 साल से कोटा के महावीर नगर में एक हॉस्टल में रह रहा था। वह कोटा के ही एक निजी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता छिंदवाड़ा में एक निजी चिकित्सक है।  वह छिंदवाड़ा एमपी का रहने वाला है। पुलिस ने जब परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि भव्य नाम के जिस लड़के का जिक्र प्रथम ने अपने सुसाइड नोट में किया है , वह लड़का उसके बचपन का साथी है। पुलिस ने प्रथम का मोबाइल फोन भी जांच पड़ताल के लिए बरामद किया है।  प्रथम और भव्य के रिश्ते के बारे में पुलिस प्रथम के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम ने जो सुसाइड नोट लिखा उसकी भी जांच कराई जा रही है। 

कमरे में जाते ही लोग चीखने लगे
जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर प्रथम ने फंदा लगा लिया था। शाम तक जब वह अपने दोस्तों के पास नहीं आया तो दोस्त उसे देखने के लिए उसके कमरे पर गए थे । कमरे पर जाकर देखा तो उसने गेट नहीं खोला। बाद में प्रबंधन को इसकी सूचना दी तो,  पुलिस को जानकारी देने के बाद गेट तुड़वा कर जब प्रथम की जानकारी ली गई तो वह सामने फंदे पर लटका मिला। हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत प्रथम के पिता को भी इस बारे में सूचित किया।  आज  प्रथम के पिता एमपी से आए और अब उसका शव एमपी ले जाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-15 दिन की फ्रेंडशिप प्यार में बदली और 16वें दिन शादी भी हो गई, फिर आया ऐसा ट्विस्ट...पति पहुंच गया जेल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची