अलविदा बेटे हम जा रहे हैं...यह कहकर पति-पत्नी दुनिया छोड़ गए, बेबसी ऐसी की दोनों को मरना ही पड़ा

Published : Dec 14, 2022, 03:25 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 06:09 PM IST
 अलविदा बेटे हम जा रहे हैं...यह कहकर पति-पत्नी दुनिया छोड़ गए, बेबसी ऐसी की दोनों को मरना ही पड़ा

सार

राजस्थान के कोटा जिले से दुखद मामला सामने आया हैं। जहां एक कारोबारी पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर लिया। मरने से पहले दोनों ने अपने इकलौते बेटे के लिए एक इमोशन ल मैसेज किया। लेकिन वह नहीं समझ पाया कि मम्मी-पापा कुछ ऐसा करने वाले हैं।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने सेल्फोस की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले दोनों ने अपने बेटे से बात कर कहा कि अलविदा हम जा रहे हैं। लेकिन बेटे को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि माता-पिता कुछ ऐसा करने वाले हैं।

मौत के बाद पास-पास पड़ी थीं पति-पत्नी की लाशें...
माता-पिता की खबर लगते ही बेटा तुरंत अपने घर पहुंचा। जहां रहने वाले राजकुमार और उसकी पत्नी शालिनी घर में पड़े थे। दोनों के उल्टियां हो रही थी। बेटा आसपास के लोगों को लेकर जैसे ही हॉस्पिटल पहुंचा तो वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों पर कर्ज काफी ज्यादा बढ़ गया था। लड़की की शादी हो चुकी है। अब एक लड़का है जो भी परिवार से अलग रह रहा था। राजकुमार कोटा के जाने-माने हार्डवेयर व्यापारी है।

सामने आ रही मौत के पीछे की यह वजह
वही इस मामले में मृतक के बेटे करण ने बताया कि सुबह 6:00 बजे के करीब उसके पास पिता का फोन आया। जिन्होंने कहा कि अलविदा बेटे हमने गोली खा ली है। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। बेटा घर पर पहुंचा तो वहां दोनों की उल्टियां हो रही थी। बेटा दोनों को आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गया। लेकिन उसके पहले ही दोनों अंतिम सांस ले चुके थे। बेटे करण ने बताया कि उसे ज्यादा कुछ तो जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरुर पता था कि किसी से रुपए लेने हैं और किसी को देने हैं।

सूदखोर के चलते मर रहे लोग
राजस्थान में कर्ज के दबाव में चलते सुसाइड करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भीलवाड़ा में एक युवक ने कर्ज में डूब कर परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। लाखों रुपए चुकाने के बाद भी सूदखोर लगातार उससे पैसों की मांग कर रहे थे।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज