300 रु. की अनोखी डिवाइस: पंखे में लगाओ और देखो कमाल, अब तक बचा चुकी है 50 बच्चों की जान

Published : Oct 21, 2022, 12:43 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 02:03 PM IST
300 रु. की अनोखी डिवाइस: पंखे  में लगाओ और देखो कमाल, अब तक बचा चुकी है 50 बच्चों की जान

सार

राजस्थान की  एजुकेशन सिटी कोटा में बैंगलूरू की कंपनी द्वारा बनाई गई यह छोटी सी डिवाइस बचा रही यहां के स्टूडेंट की जान। अभी तक बचा ली 50 से ज्यादा कैंडिडेट की जिंदगी। जाने क्या है खासियत। कैसे करती है काम। कहा होती है इंस्टॉल।

कोटा. राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में आए दिन हम स्टूडेंट्स के आत्महत्या के मामले सुनते हैं। लेकिन कोटा में अब बीते कई सालों में इन सुसाइड की संख्या में कमी आई है। यह सब संभव हो पाया है एक छोटी सी ₹300 की एंटी हैंगिंग फेन फैन डिवाइस से। कहने को भले ही यह डिवाइस एक छोटी सी डिवाइस हो। लेकिन पिछले 6 सालों में 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स की जिंदगी बचा चुकी है। कोटा के ज्यादातर हॉस्टल्स में लगी हुई है।

पंखों में होती है इंस्टाल, 2016 से हुई शुरूआत
इस डिवाइस को हॉस्टल के पंखों में लगवाने की शुरुआत 2016 में हुई थी। जब कोटा में लगातार आए दिन छात्र सुसाइड कर रहे थे। इसके बाद हॉस्टल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया। इसके बाद 2016 में यह डिवाइस लगवाना शुरू किया गया। इस डिवाइस को बनाने वाली बेंगलुरु की एक कंपनी ने यहां इस डिवाइस का इंस्टॉलेशन किया। जिसकी कीमत में है केवल 300 रुपए ही है। जो कोटा के करीब 3 हजार से ज्यादा हॉस्टल के कमरों में लगी हुई है।

इस तरह से करती है काम
यह एक छोटी सी डिवाइस है जो हॉस्टल के कमरों  में पंखों में लगाई जाती है। जो एक स्प्रिंग की तरह सीलिंग फैन में लगती है। जब उनके अलावा 40 किलो से ज्यादा वजन नीचे की ओर लटकता है और वजन जमीन की ओर टच करने लगता है तो यह डिवाइस सायरन बजा देती है। जिससे हॉस्टल के वार्डन और स्टाफ को अलर्ट मिल जाता है।

इन हादसों को कैसे कम किया डिवाइस ने
करीब 2 साल पहले कोटा में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक नाबालिग स्टूडेंट सुसाइड करने के लिए पंखे पर झूल गया। लेकिन तुरंत हॉस्टल के मैनेजर को इसका अलर्ट मिल गया। जिससे उन्होंने तुरंत बच्चे को रोक लिया। नतीजा यह निकला कि काउंसलिंग के बाद बच्चा नीट में सिलेक्ट हो गया और अब वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। इसके अलावा 1 साल पहले एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट भी रात के अंधेरे में पंखे से लटक गया। लेकिन जैसे ही पैर जमीन से छुए तो सायरन बजा और स्टाफ ने उसे भी बचा लिया। अब धीरे-धीरे कोटा के ज्यादातर हॉस्टल इस डिवाइस को लगाने लगे हैं।

इसे भी पढ़े- जिस लड़के के 12वीं में केवल 48 % आए, उसने RPSC में टॉप कर साबित कर दिया कि मेहनत से कुछ भी पा सकते है

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर