
कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा के लिए सोमवार की रात अपने आप में एक अद्भुत रात रही। यहां के आसमान में रात के समय चमकते हुए तारों के साथ ढाई सौ ड्रोन की अलग रोशनी दिखाई दी। एक साथ उड़े ड्रोन से आसमान में कभी घूमर गाने पर नाचती हुई महिला तो कभी राजस्थान की शान मूछों की आकृति बनी हुई दिखाई दी। इस अद्भुत नजारे का कोटा के हजारों लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में कई कलाकारों ने भी अपने डांस की प्रस्तुतियां दी।
नेशनल डिफेंस एक्सपो में दिखा यह नजारा
यह कार्यक्रम कोटा में चल रहे नेशनल डिफेंस एक्सपो के तहत आयोजित हुआ। यहां दूसरे दिन ड्रोन लाइट शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिमोट कंट्रोल से एकसाथ 250 ड्रोन ने आसमान में उड़ान भरी। इसके बाद राजस्थानी पगड़ी, पधारो म्हारे देश, घूमर गाने पर नाचती हुई महिला की आकृति बनाई गई। कार्यक्रम के अंत में ड्रोन्स की लाइट ने सी यू एट डेफ एक्सपो भी लिखा। करीब 30 मिनट तक ड्रोन लाइट शो के इस कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों की निगाहें आसमान में ही रही। प्रदेश में ड्रोन से इस तरह का परफॉर्मेंस पहली बार किया गया है।
बता दें कि कोटा के दशहरा मैदान में वर्तमान में डिफेंस एक्सपो चल रहा है। जिसमें एजुकेशन सिटी कोटा में पढ़ने वाले बच्चों को सैन्य सुरक्षा में काम लिए जाने वाले आधुनिक हथियारों और अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी में भी शामिल किया गया था। जहां सैन्य अधिकारियों ने स्कूल और कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को हथियारों और उपकरणों की भी जानकारी दी थी। कार्यक्रम में सोमवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल हुए थे। जिन्होंने देर रात हुए ड्रोन लाइट शो को संबोधित करते हुए कहा था कि भविष्य में एजुकेशन सिटी कोटा एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। यहां एक साथ 3500 से ज्यादा ड्रोन का लाइट शो किया जाएगा।
यह भी पढ़े- झारखंड के गुमला का मामला: लड़का-लड़की राजी, फिर पिता ने क्यों नहीं मानी बात, जानें पूरा मामला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।