राजस्थान के इस गुरु जी के कारनामें उड़ा देंगे आपके होश, अपनी ही छात्रा से बोले- पास होना है तो करना होगा ये

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यूनिवर्सिटी के शिक्षक ने छात्रा के साथ घटिया हरकत करने की कोशिश की। इसका एक आडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज हुआ। हैरानी की बात यह है कि कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है।

कोटा (kota).राजस्थान में कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय में एक गुरुजी का ऑडियो वायरल हो रहा है। गुरुजी के इस ऑडियो के वायरल (viral audio) होने के बाद अब केस दर्ज भी हो चुका है। बड़ी बात यह है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय का जो प्रशासन है उनको इस बारे में पता तक नहीं है । गुरुजी ने इतनी गंदी बातचीत और डिमांड की है कि गुरु और शिष्य के रिश्ते को ही पूरी तरह से गंदा कर दिया। rajasthan news.

शिक्षक की घटिया बाते सुन खौल जाएगा आपका खून
गुरुजी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें वह एक छात्र से बात कर रहे हैं। वह छात्र उनके लिए दलाल की तरह काम करता है और छात्राओं को ढूंढकर उनके पास लाने की कोशिश करता है। छात्र से बातचीत के समय कॉलेज टीचर कोठा, शराब, शबाब जैसे ओछे ( Cheap) शब्दों का भी उल्लेख कर रहे हैं।  यह गुरुजी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार है। छात्रा ने शहर के एक थाने में अब गिरीश परमार और बीटेक के छात्र अर्पित के खिलाफ केस दर्ज (rajasthan crime news) कराया है। 

Latest Videos

छात्रा ने बताई अपनी आपबीती
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह बीटेक की छात्रा है और विश्वविद्यालय में पढ़ती है। उसे परीक्षा में अच्छे नंबर देने की बात पर छात्र अर्पित ने कहा था कि वह गिरीश परमार सर को जानता है और वह उनसे अच्छे नंबर ले सकता है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि गिरीश परमार ने ही अर्पित को कहा था कि वह मेरे से बात करें और अच्छे नंबर देने की बात पर संबंध बनाए। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने इस बात को अपने परिवार को नहीं बताया और परीक्षा दी। परीक्षा में सभी प्रश्न पत्र सही करने के बावजूद उसे फेल कर दिया गया। इसके बाद उसने जान देने की भी कोशिश की और अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। 

टीचर ने पास कराने के नाम पर दिया रिलेशन बनाने का ऑफर
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह जान देने वाली थी, लेकिन उसकी एक सहेली ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा। इस पर अर्पित दोबारा छात्रा के पास आया और उसने कहा कि वह गिरीश सर से बात करके उसे पास करा सकता है बस उसे सर की बात माननी होगी। गिरीश ने भी छात्रा को अपने पास आने की और संबंध बनाने की बात कही (eve teasing)। आरोपी ने कहा कि अगर वह ऐसा करती है तो वह उसे पास कर देगा।

परिवार में पता लगते ही आया भूचाल, दर्ज हुआ केस
आखिर छात्रा ने इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताया तो घर में भूचाल आ गया। वह लोग तुरंत पुलिस थाने गए और मुकदमा दर्ज कराया। अब पुलिस थाने में गिरीश परमार और अर्पित नाम के छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर गिरीश परमार और अर्पित के बीच होने वाली बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में बेहद ही घटिया स्तर पर गिरीश परमार अर्पित से बात कर रहा है।  छात्राओं के बारे में वह खुलेआम बेहद गंदे और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। यह ऑडियो छात्रा ने पुलिस को भी दिया है।

मामले में कुलपति ने दी ये प्रतिक्रिया
उधर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कुलपति एसके सिंह ने मीडिया को बिल्कुल सरकारी तरीके से बयान दिया है। उनका कहना है कि मुझे कुछ नहीं पता मैं मामले को दिखाता हूं। उनके इस बयान से आप खुद ब खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें कितना कुछ पता है या नहीं। अब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में स्कूल-कॉलेज में भी सेफ नहीं लड़कियां, इस टीचर की शर्मनाक हरकत सोचने पर कर देगी मजबूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता