
बूंदी. राजस्थान के बूंदी शहर से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। बूंदी शहर में रहने वाली एक लड़की की लाश नवी मुंबई में एक ब्रिज के नीचे लटकी हुई मिली है । लड़की नवी मुंबई में एक होटल में काम करती थी और इसी होटल में काम करने वाले रियाज नाम के एक लड़के के साथ आखरी बार देखी गई थी । अब परिवार नवी मुंबई और राजस्थान के बीच चक्कर काट रहा है ।
मुंबई के होटल में रियाज से मिली थी वो
लड़की उर्वी वैष्णव के के साथ उसके भाई पारस और आयुष भी रहते थे । वह लोग अब मुंबई से बूंदी लौटे हैं । परिवार ने बताया कि उर्वी करीब 6 से 7 साल से नवी मुंबई में ही थी । वह वहां पर एक होटल में काम करती थी । इसी होटल में रियाज नाम का लड़का भी काम करता था । 14 दिसंबर को उर्वी अपनी कार से होटल गई थी। इस दौरान उसे रियाज मिला था रियाज भी उसके साथ होटल जाने के लिए रवाना हो गया था । उर्वी के दोनों भाई पारस और आयुष भी अपने अपने काम से चले गए थे । लेकिन उसके बाद रात को उरवी वापस नहीं लौटी। दो-तीन दिन तक उसे खूब तलाशा गया आखिर 17 दिसंबर को उर्वी मिली जरूर लेकिन वह एक ब्रिज से लटकी हुई थी ।
मुंबई से शव लाकर राजस्थान में किया अंतिम संस्कार
उर्वी के परिवार ने बताया कि वह नवी मुंबई में पनवेल धामली गांव ब्रिज से की हुई थी । इस मामले में पनवेल पुलिस ने 18 दिसंबर को उर्वी के भाई आयुष और पारस को पहचान करने के लिए बुलाया। बहन की पहचान करने के बाद दोनों भाई उसका शव बूंदी ले आए । अब बूंदी में शव का अंतिम संस्कार किया गया है । पनवेल थाने में ही उर्वी के भाई ने मिसिंग दर्ज करवाई थी ।
बेटी की तस्वीर को सीने से चिपकाए फूट-फूटकर रो रही मां
अब बूंदी में रहने वाला परिवार खामोश है। बेटी की तस्वीर पर हाथ लगाकर मां बार-बार रोती है और इंसाफ मागती है । उर्वी के परिवार के लोग अब पनवेल थाने जाकर रियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। परिवार का कहना है की हत्या करने के बाद उर्वी केशव को ब्रिज से नीचे लटका दिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।