चाइनीज मांझे ने पहुंचाया मौत के द्वारः खून टपकता चेहरा लिए युवक पहुंचा हस्पिटल, 20 टांके लगा जोड़ा फेस

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की जान चाइनीज मांझे के चलते जान जाते जाते बची। मांझे से कटने से चलते पीड़ित के नाक, गाल और आंख के पास बीस टांके आए। घटना के बाद खून टपकता चेहरा लिए हॉस्पिटल पहुंचा युवक।

कोटा (kota). सीकर में पिछले सप्ताह चाइनीज मांझे से कटकर एक कारोबारी के गले में दस टांके आए। उसकी मौत होते होते बची। डर के मारे उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया। अब इसी तरह का मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है। कोटा मे एक युवक के लिए काल बनकर आया चाइनीज मांझा। उसका गाल, नाक और आंख के पास का हिस्सा कट गया। खून से सना चेहरा लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर उसके चेहरे पर बीस से ज्यादा टांके लगाए गए हैं। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी चाइनीज मांझे का प्रयोग बंद नहीं हो रहा है। 

काम करने घर से निकला था, पहुंच गया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार राजेश सुकेत इलाके से होता हुआ गुजर रहा था। इस दौरान कहीं से कटी हुई पतंग का मांझा उसे चेहरे पर आ गया। यह नहीं टूटने वाला चाईनीज मांझा था। मांझे का एक हिस्सा पेड़ में फंस गया और दूसरा हिस्सा उसके चेहरे पर लिपट गया। चेहरा कट गया और गंभीर घाव हो गए। मांझा चेहरे की हड्डी तक पहुंच गया। नाक की हड्डी में तो इस कारण घाव तक हो गए। बाद में उसका इलाज किया गया और उसके बाद उसे नजदीकी जिले झालावाड़ में बड़े सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दि या गया। 

Latest Videos

उल्लेखनीय है कोटा शहर में ही नहीं पूरे जिलें में पतंगबाजी का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने सवेरे छह बजे से आठ बजे तक और शाम पांच बजे से सात बजे तक के लिए पतंगबाजी पर बैन लगाया है। ताकि सवेरे और शाम काम पर जाने वाले लोगों के किसी तरह का हादसा नहीं हो। लेकिन इसके बाद भी लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे है। जिसके चलते कुछ दिनों में प्रदेश में 2 हादसे सामने आ चुके है।

यह भी पढ़े- पंजाब में चाइनीज मांझा बेचने वाले हो जाए अलर्टः सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाही, राज्य मंत्री ने दिए आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा