
कोटा. राजधानी जयपुर में एस एम एस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी के मामले के बाद अब एजुकेशन सिटी कोटा में 9 महीने के बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चा किसी हॉस्पिटल से नहीं बल्कि दुकान के बाहर से चोरी हुआ है। बच्चा अपने परिवार के साथ किसी दुकान के बाहर सो रहा था। चोरी की यह घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें दो नाबालिग लड़के बच्चा चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी यह सीसीटीवी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान के बाहर परिवार के साथ सो रहा था मासूम
मामला कोटा से भवानीमंडी इलाके का है। यहां बजरिया जाति का एक परिवार सोमवार सुबह गली में एक दुकान के बाहर सो रहा था। इसी दौरान दो नाबालिग बच्चे आए और 9 माह के चंदू को उठा ले गए। कुछ देर बाद जब परिजन उठे तो उन्हें 9 माह के चंदू के गायब होने का पता चला।
पुलिस ने खंगाले दर्जनों सीसीटीवी, अभी भी हाथ खाली
सुबह पुलिस को सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने इलाके में लगे अब तक करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ली है। लेकिन अभी तक नाबालिक बच्चों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही दोनों नाबालिग को पकड़ लिया जाएगा। घटना के बाद अब एजुकेशन सिटी में दहशत का माहौल है।
जानकारी हो कि राजस्थान में यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब बच्चा चोरी की घटना हुई हो। इससे पहले जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल से इसी तरह की वारदात हुई थी। जहां 4 बच्चियों के पिता ने राखी के दिन के लिए एक भाई देने का वादा कर बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, हालाकि पुलिस की तुरंत कार्यवाही के चलते मासूम को जल्द ही आरोपी के चुंगल से छुड़ा लिया गया था।
यह भी पढ़े- सीकर कोचिंग संचालक बेटे अपहरण केस में बड़ा खुलासाः इंग्लैंड से जुड़ा कनेक्शन, किडनैपर्स बोले- हम मजबूर थे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।