
जयपुर( Rajasthan). पुलिस से लगातार आंख मिचौली कर रही राजस्थान की मशहूर लेडी डॉन रेखा मीना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक को गोली मारकर फरार हुई इस लेडी डॉन को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी। वह जयपुर में एक किराए के मकान में छिपकर रह रही थी। पुलिस ने मंगलवार दोपहर जगतपुरा में दबिश देकर उसे पकड़ा है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस लेडी डॉन की कहानी काफी दिलचस्प है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जयपुर से रेखा मीना पुत्री कमल मीना निवासी टोडाभीम करौली को अरेस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ 29 नवंबर को करौली के कोतवाली थाने में योगेश जादौन (19) ने मामला दर्ज करवाया था।DCP (ईस्ट) राजीव पचार के मुताबिक योगेश ने करौली पुलिस को बयान में बताया कि वह 29 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे स्कूल से पढ़कर घर जा रहा था। अंजनी माता मंदिर के पास वीरवास रोड पर 4 लड़के और 2 लड़कियां शराब पी रही थीं। मना करने पर वह गाली-गलौच करने लगे। उनमें से एक लड़के ने छोटी-सी बंदूक निकालकर फायर कर दिया। पीठ में गोली मारने के बाद उसे लहूलुहान हालत में रोड पर गिरा देखकर वहां से भाग निकले। इस मामले में पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी।
जानलेवा हमले के मामले में लेडी डॉन को तलाश कर रही थी पुलिस
हत्या के प्रयास के बाद फरार हुई लेडी डॉन रेखा मीना करौली से भागकर जयपुर आ गई। जयपुर के जगतपुरा में रहकर वह फरारी काट रही थी। मंगलवार दोपहर रामनगरिया थाना पुलिस को मुखबिर से इस लेडी डॉन के बारे में सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके उसे जगतपुरा से पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ चल रही है।
सोशल मीडिया पर खुलेआम देती है गालियां
टोडाभीम के नांगला लाट की रहने वाली रेखा मीना की मां की मौत हो उसके बचपन में ही हो गई थी। उसके पिता गांव में ही रहकर खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जयपुर के जगतपुरा में रहकर स्कूली पढ़ाई करने वाली रेखा कब जरायम की अंधेरी दुनिया में खो गई खुद उसके पिता को भी पता नहीं चला। रेखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, वह अपने विरोधी गुट को तो फेसबुक लाइव पर खुलेआम घंटों गाली देती है। और तो और वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर देती है। हाथ मे तमंचा लेकर रील्स बनाने वाली रेखा के लाखों की संख्या में फॉलोवर हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।