जयपुर में अरेस्ट हुई लेडी डॉन, कारनामे जानकर पकड़ लेंगे माथा, युवक को गोली मारने के मामले में तलाश रही थी पुलिस

पुलिस से लगातार आंख मिचौली कर रही राजस्थान की मशहूर लेडी डॉन रेखा मीना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। 

जयपुर( Rajasthan).पुलिस से लगातार आंख मिचौली कर रही राजस्थान की मशहूर लेडी डॉन रेखा मीना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक को गोली मारकर फरार हुई इस लेडी डॉन को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी। वह जयपुर में एक किराए के मकान में छिपकर रह रही थी। पुलिस ने मंगलवार दोपहर जगतपुरा में दबिश देकर उसे पकड़ा है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस लेडी डॉन की कहानी काफी दिलचस्प है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जयपुर से रेखा मीना पुत्री कमल मीना निवासी टोडाभीम करौली को अरेस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ 29 नवंबर को करौली के कोतवाली थाने में योगेश जादौन (19) ने मामला दर्ज करवाया था।DCP (ईस्ट) राजीव पचार के मुताबिक योगेश ने करौली पुलिस को बयान में बताया कि वह 29 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे स्कूल से पढ़कर घर जा रहा था। अंजनी माता मंदिर के पास वीरवास रोड पर 4 लड़के और 2 लड़कियां शराब पी रही थीं। मना करने पर वह गाली-गलौच करने लगे। उनमें से एक लड़के ने छोटी-सी बंदूक निकालकर फायर कर दिया। पीठ में गोली मारने के बाद उसे लहूलुहान हालत में रोड पर गिरा देखकर वहां से भाग निकले। इस मामले में पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी।

Latest Videos

जानलेवा हमले के मामले में लेडी डॉन को तलाश कर रही थी पुलिस

हत्या के प्रयास के बाद फरार हुई लेडी डॉन रेखा मीना करौली से भागकर जयपुर आ गई। जयपुर के जगतपुरा में रहकर वह फरारी काट रही थी। मंगलवार दोपहर रामनगरिया थाना पुलिस को मुखबिर से इस लेडी डॉन के बारे में सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके उसे जगतपुरा से पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ चल रही है।

सोशल मीडिया पर खुलेआम देती है गालियां
टोडाभीम के नांगला लाट की रहने वाली रेखा मीना की मां की मौत हो उसके बचपन में ही हो गई थी। उसके पिता गांव में ही रहकर खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जयपुर के जगतपुरा में रहकर स्कूली पढ़ाई करने वाली रेखा कब जरायम की अंधेरी दुनिया में खो गई खुद उसके पिता को भी पता नहीं चला। रेखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, वह अपने विरोधी गुट को तो फेसबुक लाइव पर खुलेआम घंटों गाली देती है। और तो और वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर देती है। हाथ मे तमंचा लेकर रील्स बनाने वाली रेखा के लाखों की संख्या में फॉलोवर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'