इसे कहते हैं राजनीति: विधायक की मौत के बाद पत्नी और भाई आमने-सामने, घूंघट में बहू का जेठ से मुकाबला

कांग्रेस हाईकमान ने अपना फैसला नहीं सुनाया है कि किसको वह वल्लभनगर विधानसभा से उपचुनाव के लिए टिकट देंगे। क्योंकिअब एक ही परिवार के दो लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। जिसके चलते पार्टी बड़े नेता असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं। (बीच में मृतक विधायक , बाएं में उनकी पत्नी और दाएं में बड़े भाई)

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 1:29 PM IST

उदयपुर (राजस्थान), राजस्थान के वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत मौत को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और उनकी विरासत किसको मिलेगी इस पर हर कोई बात कर रहा है। आखिर अब उनकी सीट से कौन उपचुनाल लड़ेगा इसकी चर्चा पूरे विधानसभा क्षेत्र में हो रही है। विधायक के समर्थक उनकी पत्नी प्रीति को टिकट दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ शक्तावत के बड़े भाई देवेंद्र सिंह ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।

असमंजस की स्थिति में पार्टी के बड़े नेता
अभी तक कांग्रेस हाईकमान ने अपना फैसला नहीं सुनाया है कि किसको वह वल्लभनगर विधानसभा से उपचुनाव के लिए टिकट देंगे। क्योंकिअब एक ही परिवार के दो लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। जिसके चलते पार्टी बड़े नेता असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं। कुल मिलाकर बहू और जेठ आमने सामने आ चुके हैं। देखना होगा कि आखिर किसका पलड़ा भारी होता है।

Latest Videos

एमएलए भाई के मौत के बाद बड़े भाई ने की दावेदारी
विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के बड़े भाई देवेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अगर मेरा साथ देंगे तभी मैं चुनावी मैदान में दावेदारी करूंगा।  में भी काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा हूं। मैंने जनता की मांग पर ही अपनी दावेदारी पेश की है। क्योंकी पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर सकता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को दी चेतावनी
करीब एक सप्ताह पहले वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी  प्रीति शक्तावत के पास पहुंचे थे। जहां समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी से उनकी पत्नी को टिकट देने की मांग रखी थी। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा था कि यहां से किसी और को यहां से टिकट दिया तो वह इसके लिए अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए।

घूंघट में निकली विधायक की पत्नी ने कहा-मैंने सबसे अनमोल जीच खो दी
विधायक की मौत के पहली बार उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत अपने समर्थकों के सामने घूंघट में नजर आई थीं। जहां उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी सबसे कीमती और अनमोल चीज अपने पति को खो दिया है। लेकिन वह उनकी अंतिम इच्छा पूरी करना चाहती हूं।  गजेंद्र जी चहाते थे कि  वल्लभनगर में महाविद्यालय की स्थापित हो। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से भी बात की थी, जहां सीएम ने हामी भी भरी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रीति जी आप वल्लभनगर से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहना चाहती हूं। लेकिन यहां की जनता मेरे लिए सबसे पहले है, वह मेरा परिवार है, उसके सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहूंगी। जहां मेरी उनको जुरूरत होगी वह उनके साथ हर पल तैयार हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान