राजस्थान की इस महिला ने जीत लिया सबका दिल, जानिए क्या है वो वजह

राजस्थान नगर निकाय चुनाव की नवनिर्वाचित कांग्रेस की पार्षद पायल सैनी ने चुरू के 24 वार्डों के जीते हुए पार्षदों का दिल जीत लिया। इन पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पायल को अपना मुखिया यानि सभापति चुना।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 11:41 AM IST / Updated: Nov 26 2019, 05:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान नगर निकाय चुनाव की नवनिर्वाचित कांग्रेस की पार्षद पायल सैनी ने चुरू के 24 वार्डों के जीते हुए पार्षदों का दिल जीत लिया। इन पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पायल को अपना मुखिया यानि सभापति चुना।

इस तरह सभापति बनी पायल सैनी
दरअसल, मंगलवार के दिन चुरु में सभापति पद के लिए मतदान हुआ था। जिसमें शहर के  60 वार्डों से जीतकर आए पार्षदों ने वोटिंग की। जहां भाजपा की निर्मला सैनी को 18 वोट मिले। वहीं दूसरी और कांग्रेस की पायल को 24 मतों के अंतर से विजयी हुई और वही चूरू नगर परिषद की सभपति होंगी।

Latest Videos

कांग्रेस को मिली बढ़त
बता दें कि राजस्थान के निकाय अध्यक्ष चुनाव में अब तक आए परिणामों में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली हुई है। अब तक घोषित परिणामों में 20  निकायों पर कांग्रेस और 7 पर भाजपा का कब्जा हुआ है। वहीं, दो निकायों में अन्य ने जीत हासिल की है। वहीं नगर निगमों की बात करें तो 3 निगमों में से 2 उदयपुर और बीकानेर में भाजपा ने जीत हासिल की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती