
कोटा. राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से हाहाकर मचा हुआ है। कई जिलों का तापमान 50 डिग्री पार जा पहुंचा है। आलम यह है कि अब यहां गर्मी जानलेवा होते हुए दिख रही है। कोटा जिले में एक युवक की भीषण गर्मी की वजह से मौत हो गई। वह तीखी दुपहरी में बीच सड़क पर जा गिरा और बेहोश हो गया। बताया जा रहा कि कुछ देर बाद होश आया तो पानी-पानी चीखते हुए दम तोड़ दिया।
पानी-पानी चीखते हुई युवक की मौत
दरअसल, भीषण गर्मी का ये कहर कोटा जिले के अनंतपुरा इलाके का है। जहां भोपाल से कुछ दिन पहले ही मजदूरी करने आए बुजुर्ग की गर्मी के चलते मौत हो गई। शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक की जान पानी नहीं मिलने की वजह से गई है। लोगों का कहना है कि उसे प्यास लगी होगी और समय पर पानी नहीं मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सूरज (50) के रुप में की है।
तेज धूप और गर्मी बेहोश होकर गिर पड़ा
पुलिस ने बताया कि भोपाल का रहने वाला सूरज (50) अपने परिवार समेत कुछ दिन पहले ही कोटा में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। वह लखावा इलाके में झुग्गी बनाकर रह रहा था। सूरज शनिवार सुबह अपने घर से निकला था, कुछ काम करके वापस घर जा रहा था। लेकिन तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर बरड़ा बस्ती में सुनसान जगह पर गिर पड़ा। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसकी तलाश की। लेकिन वह किसी को नहीं मिला। कारण घटना सुनसान इलाके की है जहां गर्मी के चलते वहां कोई आवाजाही नहीं थी। रविवार सुबह उसका शव आसपास से गुजर रहे लोगों को दिखा और पुलिस को सूचना दी।
शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं
मामले की जांच कर अनंतपुरा थाने के जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बजुर्ग की मौत काफी देर तक पानी नहीं मिलने के चलते हुई है। क्योंकि मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं है। न ही संदिग्ध हालात में मौत है। इसलिए माना जा रहा है कि तेज गर्मी के चलते उसकी जान गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।