शहीद Kuldeep के परिवार को राजस्थान सरकार देगी 1 करोड़ रुपए, CM गहलोत ने घोषित किया कारगिल जैसा पैकेज

एयरफोर्स कें बतौर पायलट के तौर पर अपनी ड्यूटी करने वाले  स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घडराना खुर्द गांव के रहने वाले थे। वह हादसे में क्रैश हुए सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे।

झुंझनू ( राजस्थान). तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले राजस्थान के वीर सपूत स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह (squadron leader kuldeep singh rao) के परिवार की आर्थिक मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार (rajasthan government) शहीद के परिवार को एक करोड़ की राशि देकर सहायता करेगी। इसके लिए जल्द आदेश जारी किए जा रहे हैं।

सीडीएस बिपिन रावत को-पायलट थे कुलदीप 
दरअसल, एयरफोर्स कें बतौर पायलट के तौर पर अपनी ड्यूटी करने वाले  स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घडराना खुर्द गांव के रहने वाले थे। वह हादसे में क्रैश हुए सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे। तीन दिन पहले ही उनके पैतृक गांव पूरे सैन्य सम्मान के साथ जांबाज जवान का अंतिम संस्कार किया गया है।

Latest Videos

करगिल पैकेज के अनुसार मिलेगी सहायता राशि
बता दें कि शहीद कुलदीप सिंह के परिवार के लिए घोषित की गई सहायता राशि कारगिल पैकेज की तरह ही है। जिस तरह से मिलिट्री या पैरामिलि​ट्री ऑपरेशन में शहीद सैनिकों के परिजनों को करगिल पैकेज के अनुसार सहायता राशि और पैकेज दिया जाता है। 

सेना से जुड़ा है स्क्वॉड्रन लीडर का परिवार
स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पिता रणधीर सिंह नेवी से रिटायर्ड ऑफिसर है। शहीद कुलदीप सिंह राव की बहन अभिता राव भी सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात है। शहीद कुलदीप के चचेरे भाई राजेंद्र राव भी नेवी में कार्यरत रहे हैं। 

दो साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि दो साल पहले 17 नवंबर 2019 को शहीद कुलदीप सिंह राव की शादी हुई थी। उनकी पत्नी मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में लेक्चरर हैं। लेकिन तीन दिन पहले हुए तमिलनाडु में हुई इस घटना से सब बिखेर करके रख दिया। सारी खुशियां पर मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें- अंतिम सफर पर स्क्वाड्रन लीडर Kuldeep: पत्नी ने सीने से लगाए रखी तस्वीर, अब आंसू भी सूखे..बस एकटक देखे जा रहीं

यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन विग कमांडर कुलदीप: पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, फिर चिता के सामने सास से लिपट बिलखती रही
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah