जयपुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग: धमाके के खौफ में घर छोड़ भागे लोग, डेढ़ KM दूर से दिख रहा था भयानक मंजर

Published : May 12, 2022, 07:36 PM ISTUpdated : May 12, 2022, 07:43 PM IST
जयपुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग: धमाके के खौफ में घर छोड़ भागे लोग, डेढ़ KM दूर से दिख रहा था भयानक मंजर

सार

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा ओद्यौगिक क्षेत्र की एक कैमिकल की फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए फायर विभाग की करीब 20 गाड़ियां पहुंची।  आग की इस घटना के बाद से इतनी दहशत फैली कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों को छोड़कर भाग गए। क्योंकि आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से ही आग का काला धुआं दिखाई दे रहा था।

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में आज दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। दरअसल आग एक केमिकल फैक्ट्री में लगी थी। फैक्ट्री के एक हिस्से में दवाइयों का भी गोदाम था। जैसे ही आग की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके के लिए दौड़ी । पुलिस ने शहर भर की सारी दमकल को मौके पर बुलाया।  सब ने मिलकर 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।  झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण करोड़ों रुपयों का नुकसान होना सामने आया है। 

आग ऐसी दहशत फैली कि लोग अपने घर छोड़कर भाग गए
दरअसल, केमिकल फैक्ट्री में केमिकल से भरे हुए ड्म रखे थे।  यह ड्रम मेडिसिनल पर्पस के लिए काम आने वाला महंगे केमिकल से भरे थे। जैसे ही आग लगी केमिकल के ड्मों में धमाके होना शुरू हो गए। धमाकों से फैक्ट्री के एक हिस्से में बना लोहे की टीम का छप्पर उड़ गया। उसके बाद भी धमाके जारी रहे। आग की इस घटना के बाद से इतनी दहशत फैली कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों को छोड़कर भाग गए । जब आग पूरी तरह काबू की गई तब वह लोग वापस लौटे।

डेढ़ किलोमीटर दूर से दिख रहा था धुआं का गुबारा 
 दमकल कर्मियों और पुलिस ने केमिकल से भरे हुए कई ड्मों को निकाल कर बाहर सुरक्षित जगह पर रखा। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में बिजली की सप्लाई में भी बाधा हुई । पुलिस ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से ही आग का काला धुआं दिखाई दे रहा था । प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है । फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मी इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं । 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची