16 वर्ष की लड़की की 45 साल के शख्स से हुई शादी, ससुराल पहुंचते ही भतीजे से करने लगी प्यार..फिर हो गया कांड

Published : Mar 22, 2022, 01:57 PM ISTUpdated : Mar 22, 2022, 03:37 PM IST
16 वर्ष की लड़की की 45 साल के शख्स से हुई शादी, ससुराल पहुंचते ही भतीजे से करने लगी प्यार..फिर हो गया कांड

सार

राजस्थान के धौलपर से एक शादी और लव-अफेयर का अनोखा मामला सामने आया है। जहां पहले एक 16 साल की नाबालिग लड़की की 45 साल के युवक से विवाह हुआ। फिर यह यही युवती अपने भतीजे को दिल दे बैठी और भाग गई।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर से एक प्यार-शादी और अवैध संबंध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग चाची अपने भतीजे को इस तरह दिल दे बैठी की उसके साथ जिंदगी बसाने का फैसला कर लिया। फिर चाची-भतीजा एक दिन मौका मिलते ही भाग गए। महिला के इस कांड पर उसके ससुरालवालों ने अपने ही बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस डेढ़ साल से युवती की कर रही थी तलाश
दरअसल, यह शाकिंग कांड धौलपुर जिले के एक गांव का है। जहां पिछले साल एक बच्चे की मां अपने भतीजे के साथ भाग गई थी। महिला के पति ने बीते साल अक्टूबर माह में पत्नी और भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लेकिन अब पुलिस ने महिला को पकड़कर बाल समीति में पेश कर दिया है। जहां विभाग महिला की काऊंसिलिंग कर रही है। 

यह भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बने संबंध, मर्डर के बाद The End, पढ़िए लव सेक्स और धोखे की शॉकिंग कहानी

माता-पिता ने जबरदस्ती 45 वर्षीय अधेड़ के साथ करवा दी शादी
बता दें कि 16 साल की नाबालिग युवती मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। डेढ़ साल पहले उसके माता-पिता ने जबरदस्ती धौलपुर जिले के रहने वाले एक 45 वर्षीय अधेड़ के साथ करवा दी थी। जबकि लड़की इस विवाह को करने से इंकार करती रही। फिर भी उसे भेज दिया गया। लड़की ससुराल पहुंचने के बाद भी युवक को अपने पति के रूप में पसंद नहीं करती थी। 

चाची-भतीजे फोन पर बात करके सिम तोड़ देते थे
शादी के एक साल बाद ही लड़की एक बच्ची की मां भी बन गई। इसी दौरान उसका दिल अपने जेठ के 22 साल के बेटे यानि भतीजे पर आ गया। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और साथ जीवन जीने का फैसला किया। फिर दोनों एक साथ भाग गए। महिला के पति ने मामला दर्ज कराया और पुलिस उनको डेढ़ साल तक तलाशती रही। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला सका। पुलिस महिला को मोबाइल नंबर के  लोकेशन को ट्रैक करके उनको तलाशती थी, दोनों इतने बड़े शातिर थे कि फोन पर बात करने के बाद उसे तोड़ देते थे। उनके पास दर्जनों सिम ले रखी थीं। आखिर में पुलिस ने उनको मुखबिरों की वजह से हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें-कुंवारे लड़के के इश्क में इस कदर दीवानी हुई शादीशुदा महिला, पति-बच्चे को भी छोड़ आई, फिर जो हुआ वो शॉकिंग था
 

पति के साथ नहीं रहना चाहती थी है महिला
पूछताछ के दौरान लड़की ने बाल समीति को बताया कि वह अब पति की बजाए अपने माता-पिता के सात रहना चाहती है। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची के  माता-पिता को भी बुलाया गया है। नाबालिग लड़की की एक साल की बच्ची भी है। इसलिए उसके फ्यूचर को देखते हुए और युवती की काऊंसिलिंग करन के बाद ही  कुछ कहा जा सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया