जयपुर में हुआ चमत्कार! सामने खड़ी थी मौत, सौंकड़ों की जा सकती थी जान लेकिन...

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चमत्कारिक घटना सामने आई है। जहां सवारियों से भरी एक बस तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। इसी दौरान उसके ब्रेक फेल हो गए। लेकिन ड्राइवर ने इतनी सूझबूझ से सवारियो और  सड़क पर चलने वाले लोगों और आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों की जान बचाई कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 1:11 PM IST / Updated: Jun 09 2022, 06:59 PM IST


जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। 35 सवारियों से भरी एक लो फ्लोर बस में जब चालक को रेड लाइट पर पता चला कि उसकी बस के ब्रेक फेल हो गए हैं, बस के ठीक सामने दो सौ से भी ज्यादा लोग और बस के आसपास से गुजर रहे छोटे बड़े वाहन। 
चालक ने इतनी सूझबूझ से सवारियो, सड़क पर चलने वाले लोगों और आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों की जान बचाई कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। वह इतने सदमे में था कि पुलिस वालों ने उसे ठंडा पानी पिलाया तब जाकर 40 मिनट के बाद उसके मुंह से कुछ बोल फूट सके। 

ड्राइवर ने जो तरीका अपनाया वो बड़ा ही खतरनाक था
सबसे बड़ी बात बस चालक ने बस रोकने के लिए जो तरीका अपनाया वह इतना प्राणघातक था कि अगर जरा सी भी चूक होती तो कम से कम आधा किलो मीटर से ज्यादा का भी एरिया साफ हो सकता था। यह पूरी घटना जयपुर शहर के अजमेरी गेट चौराहे की है।  जयपुर शहर का ही नहीं राजस्थान का यह इकलौता चौराहा है जहां पर सिर्फ डेढ़ सौ मीटर में 3 बड़े पेट्रोल पंप है और इन पेट्रोल पंप पर हर समय 15 से 20 गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए वेटिंग में लगी रहती है । 

इस तरह से घटा पूरा घटनाक्रम
दरअसल, जयपुर शहर की इकलौती एक तरफा रोड एमआई रोड पर यह हादसा हुआ।  एमआई रोड से होकर अजमेरी गेट की ओर जाने वाली  सड़क पर स्थित चौराहे पर रेड लाइट हुई तो बस चालक ने बस की गति कुछ धीमी की । रेड लाइट नजदीक आई तो बस चालक ने  ब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की। पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए। अचानक जब यह घटना हुई , सवारियों को पता चला तो हड़कंप मच गया। बस चालक ने आव देखा ना ताव चौराहे से कुछ पहले स्थित एक पेट्रोल पंप की तरफ बस घुमा दी।  पेट्रोल पंप पर करीब 20 से ज्यादा लोग अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए खड़े हुए थे।  अच्छी बात यह रही कि पेट्रोल पंप के पास में एक बड़ी दीवार थी जो करीब 2 फीट मोटी और 20 फीट लंबी थी उस दीवार को टक्कर मारने के बाद बस चालक बस रोक सका। 

यह हादसा वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं
बता दें कि इस दौरान 20 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को नुकसान हुआ । छह से सात लोगों के हल्की खरोच भी आई। जैसे ही बस रुकी बस चालक ने चैन की सांस ली बस रुकते ही सवारियां तुरंत भाग खड़ी हुई । बाद में पास ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे बस की चपेट में जो वाहन आए थे उनके वाहन चालकों को संभाला।  गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में भी किसी के भी गंभीर चोटें नहीं आई । जयपुर शहर में हुआ यह हादसा वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं है ।

पुलिसकर्मी ने बताया हाल तो होश उड़ गए.....
गौरतलब है कि अजमेरी गेट पर ही जयपुर ट्रेफिक पुलिस का कार्यालय है जिससे यादगार कहा जाता है। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी शिव कुमार ने बताया कि अचानक धमाका हुआ , 20 मीटर दूर ही चालान काट रहा था। धमाके की तरफ देखा तो पता चला कि बहुत बड़ी लाल रंग की बस पेट्रोल पंप में घुसी हुई है। पैर ही जड़ हो गए, हिल ही नहीं सके खुद को संभाला और  दौड़ कर बस तक पहुंचे।  बस तक पहुंचने में सिर्फ 20 सेकंड लगे लेकिन इन 20 सेकंड में दिमाग में यह चलता रहा कि पता नहीं कितने लोग इस हादसे में मारे गए हैं । 
मौके पर पहुंचा तो सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद दिया।  कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी किसी तरह की जनहानि नहीं हुई । बाद में बस को सही करने वाले मैकेनिक वहां पहुंचे । एक से डेढ़ घंटे में बस सही हो सकी । तब जाकर बस को वहां से हटाया गया । इस दौरान ट्रैफिक को मैनेज करना चुनौतीपूर्ण रहा । शिवकुमार ने कहा पहली बार जीवन में इस तरह का हादसा देखा है और इसे देखने के बाद यही पता लगता है कि वास्तव में मारने वाले से बड़ा बचाने वाला है और वह ईश्वर है...।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग