एक चमत्कार ऐसा भी: 3 बेटियों की मां ने एक बेटा मांगा, भगवान ने एक साथ दे दिए तीन...देखने उमड़ी भीड़

Published : Dec 21, 2022, 12:16 PM IST
  एक चमत्कार ऐसा भी: 3 बेटियों की मां ने एक बेटा मांगा, भगवान ने एक साथ दे दिए तीन...देखने उमड़ी भीड़

सार

भगवान जब भी देता छप्पड़ फाड़कर देता...यह कहावत राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सच होती दिख रही है। जहां एक तीन बच्चियों को जन्म देने वाली महिला ने भगवान से एक बेटा मांगा था। लेकन ईश्वर ने अब तीन-तीन बच्चे दे दिए। महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्मा है।

डूंगरपुर (राजस्थान). तीन बेटियों की मां ने बेटे की चाह की। गर्भवती हुई और अस्पताल पहुंची। ईश्वर इतना मेहरबान हुआ कि एक नहीं एक साथ तीन बेटे दे दिए। हांलाकि प्री मैच्योर डिलेवरी के कारण मां और नवजात बच्चों को करीब एक महीने के लिए अस्पताल में रहना पडा लेकिन अब वे स्वस्थ हैं। सभी को जरुरी हिदायतों के साथ अवकाश दे दिया गया है। मामला डूंगरपुर जिले का है। बच्चों को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ पहुंच रही है।

जब डिलेवरी कराई तो एक के बाद एक तीन बेटे पैदा हुए
 डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा कस्बे में स्थित पंडित  दीनदयाल चिकित्सालय में ये बच्चे जन्में हैं। डिलेवरी कराने वाले डॉक्टर ईस्माइल ने बताया कि पिंडावल गांव में रहने वाली बदू देवी को पिछले 25 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समय से पहले ही प्रसव पीडा होने के चलते ऐसा किया गया। अस्पताल में जांच पड़ताल की तो पता चला कि उनके गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे हैं। जब डिलेवरी कराई गई तो एक के बाद एक तीन बेटे पैदा हुए। हांलाकि तीनों बच्चे समय से कुछ पहले जन्मे तो तीनों को कई दिनों तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया। अब बच्चों को छुट्टी दी गई है। 

हजारों केस में एकाद होते हैं ऐसे मामले
डॉक्टर ईस्माइल ने बताया कि बदू देवी के पहले से तीन बेटियां हैं, उनको एक बेटा चाहिए था। परिवार के दबाव में वे गर्भवती हुई और अब एक साथ तीन बेटे हो गए। इस तरह के मामले हजारों केस में चुनिंदा ही निकते हैं। तीनों बच्चों को आने वाले एक साल तक विशेष देखभाल करने के लिए कहा गया है ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बदू देवी की उम्र करीब तीस साल है। अजमेर में भी पिछले दिनों एक महिला के एक साथ तीन बच्चे हुए थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद