
जयपुर. राजस्थान में लूट-चोरी और रेप-हत्या की वारदातें थमने की बाजाए तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बदमाशों में नो तो पुलिस का खौफ बचा और ना ही कानून का कोई डर। अब राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने तमंचा दिखाकर डेयरी कलेक्शन एजेंट से आठ लाख रुपए लूट लिए। एक दूसरे बैग में पांच लाख रुपए रखे थे जिस पर बदमाशों की नजर नहीं पड़ने से वह बच गए।
रोज की तरह कैश कलेक्शन के लिए निकला था..लेकिन आज हो गई वारदात
वारदात के बाद बदमाश पीड़ित की स्कूटी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित नरेन्द्र डेयरी कलेक्शन एजेंट है। वह डेयरी कैश कलेक्शन का काम करता है। रोज की भांति वह कैश कलेक्शन के लिए निकला था। टोंकफाटक स्थित पालीवाल धर्मशाला के पास दो लड़कों ने उसे कट्टा दिखाकर रोक लिया। इसके बाद आरोपी उससे स्कूटी छीन ले गए। स्कूटी की डिग्गी में आठ लाख रुपए रखे थे, जबकि हाथ वाले बैग को उन्होंने देखा तक नहीं।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में छह लाख रुपए रखे थे। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके। जिस तरह से वारदात को अजाम दिया गया है, उससे ऐसा लगता है कि बदमाशों को नरेन्द्र के बारे में पूरी जानकारी थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।