भरतपुर में बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला, SHO को लगी गोली

राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की।

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की। इस बीच फायरिंग भी कर डाली। 

बताया जा रहा है कि गोली एसएसओ को लगी है, जिससे वह घायल हो गए हैं। एसएचओ और उनकी टीम के कुछ सदस्यों को डीग सरकारी अस्पताल से भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। इस बीच फायरिंग और पुलिस पर हमले की सूचना के बारे में एसपी भरतपुर को पता लगा तो उन्होंने दीग समेत कुछ अन्य थानों की टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

Latest Videos

एकलहरा गांव में यह वारदात हुई है। गौरतलब है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में पुलिस पर कई बार बदमाशों ने हमले किए हैं। कई बार जंगलों में पुलिसकर्मियों से गंभीर मारपीट की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result