भरतपुर में बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला, SHO को लगी गोली

राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2022 2:10 AM IST

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की। इस बीच फायरिंग भी कर डाली। 

बताया जा रहा है कि गोली एसएसओ को लगी है, जिससे वह घायल हो गए हैं। एसएचओ और उनकी टीम के कुछ सदस्यों को डीग सरकारी अस्पताल से भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। इस बीच फायरिंग और पुलिस पर हमले की सूचना के बारे में एसपी भरतपुर को पता लगा तो उन्होंने दीग समेत कुछ अन्य थानों की टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

Latest Videos

एकलहरा गांव में यह वारदात हुई है। गौरतलब है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में पुलिस पर कई बार बदमाशों ने हमले किए हैं। कई बार जंगलों में पुलिसकर्मियों से गंभीर मारपीट की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज