भरतपुर में बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला, SHO को लगी गोली

Published : May 07, 2022, 07:40 AM IST
भरतपुर में बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला, SHO को लगी गोली

सार

राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की।

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हुई है। बदमाशों पर दबिश देने गए भरतपुर के डीग थाने के एसएचओ और उनकी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने डंडों और सरियों से पुलिसकर्मियों की पिटाई की। इस बीच फायरिंग भी कर डाली। 

बताया जा रहा है कि गोली एसएसओ को लगी है, जिससे वह घायल हो गए हैं। एसएचओ और उनकी टीम के कुछ सदस्यों को डीग सरकारी अस्पताल से भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। इस बीच फायरिंग और पुलिस पर हमले की सूचना के बारे में एसपी भरतपुर को पता लगा तो उन्होंने दीग समेत कुछ अन्य थानों की टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

एकलहरा गांव में यह वारदात हुई है। गौरतलब है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में पुलिस पर कई बार बदमाशों ने हमले किए हैं। कई बार जंगलों में पुलिसकर्मियों से गंभीर मारपीट की गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज