जोधपुर में 8 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट पर रहेगी पाबंदी, शनिवार को चार घंटे की मिलेगी छूट

शहर में दो अप्रैल की रात हुई हिंसा के बाद हालात बिगड़ गए थे। उसकी अगली सुबह से ही 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी बंद है। अब प्रशासन ने थोड़ी-थोड़ी ढील देनी शुरू की है।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 2:28 PM IST

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में 10 थाना क्षेत्रों में चल रहे कर्फ्यू को आठ मई की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। सात मई यानी शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की छूट मिलेगी। यह छूट सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इस दौरान लोग बाहर निकल सकेंगे और खरीदारी कर सकेंगे। बता दें कि शुक्रवार को कर्फ्यू के चौथे दिन शहर में दो घंटे की ढील दी गई। इस दौरान बड़ी संखाय में लोग घरों से बाहर निकले और जरुरता के सामान खरीदे। कर्फ्यू में ढील के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। जालोरी गेट पर जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

कर्फ्यू में छूट तो चेहरे पर दिखी खुशी
वहीं, शहर में शुक्रवार को कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर थोड़ी राहत दिखाई दी। उनका कहना है कि उनका शहर काफी शांति प्रिय है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह की हिंसा हुई है। अब एक बार फिर से अमन चैन वापस आ चुका है। ऐसे में जल्द ही शांति बहाल हो जाएगी। इस दौरान कई युवकों ने बताया कि वे प्राइवेट जॉब करते हैं। पाबंदियां होने से उन्हें काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है तो कई अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं गिनाई और जल्द से जल्द शांति लाने की अपील की।

अमन चैन कायम तो कर्फ्यू में छूट
वहीं, कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए छूट दी गई है। अगर इसी तरह शांति बनी रही तो आगे और भी छूट दी जाएगी। बता दें कि इस मामले में अब तक 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बहुत बडी संख्या में जमानत भी हुई है। जबकि 20 लोगों केा पुलिस की रिपोर्ट पर नामजद गिरफ्तारी हुई है। गुरुवार को 10 दिन का रिमांड लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। हम उसी स्थिति में किसी को गिरफ्तार करेंगे जब उसके विरुद्ध हमारे पास पूरे सबूत होंगे।

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसाः दो घंटे की ढील में लोग खरीददारी के निकले, कर्फ्यू को लेकर बोली ये बड़ी बात

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा : कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के बाद सड़कों पर दिखी चहल-पहल, तीन दिन बाद घरों से निकले लोग

Share this article
click me!