लूटपाट में सफल नहीं हुए तो धमकी देकर भागे बदमाश, कुछ देर बाद JCB से रौंद कर ले ली महिला की जान

Published : Oct 27, 2022, 01:39 PM ISTUpdated : Oct 27, 2022, 01:46 PM IST
लूटपाट में सफल नहीं हुए तो धमकी देकर भागे बदमाश, कुछ देर बाद JCB से रौंद कर ले ली महिला की जान

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर जिले में एक महिला को देर रात जेसीबी से कुचल कर मार दिया गया।

बीकानेर(Rajasthan). राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है । बीकानेर जिले में एक महिला को देर रात जेसीबी से कुचल कर मार दिया गया । पुलिस दोनों पक्षों में आपसी विवाद बता रही है लेकिन कहानी कुछ और सामने आ रही है । जिस महिला प्रेम देवी की हत्या की गई है उसके परिवार के सदस्यों का कहना था कि चैन स्नैचिंग की वारदात में जब बदमाश सफल नहीं हो पाए तो कुछ देर बाद उन्होंने जेसीबी से कुचल कर महिला की जान ले ली। बीकानेर जिले की बीछवाल थाना पुलिस इस हत्याकांड की जांच पड़ताल कर रही है । 

पुलिस ने बताया कि देर रात जेसीबी से कुचलकर महिला की मौत हुई है । कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है । चार से पांच लोगों के बारे में जानकारी मिली है कि इन लोगों ने मिलकर हत्या की है। उधर प्रेम देवी के परिवार के लोगों का कहना है कि प्रेम देवी और परिवार की अन्य कुछ महिलाएं बजरंग धोरा इलाके से होती हुई पुल के पास जा रही थी।  इस दौरान वहां बैठे कुछ बदमाशों ने चेन खींचने की कोशिश की ,लेकिन वह सफल नहीं हो पाए तो जान लेने की धमकी देकर वहां से चले गए ।

जेसीबी से दौड़ाया, फिर ले ली जान 
आरोप है कि चैन स्नेचिंग में असफल होने के कुछ देर बाद ही बदमाश जेसीबी में बैठ कर आए उन्होंने महिलाओं के पीछे जेसीबी दौड़ाना शुरू कर दिया । कुछ महिलाओं ने दौड़कर जान बचाई लेकिन प्रेम देवी को जेसीबी ने कुचल दिया । उसके बाद उन लोगों ने और महिलाओं को भी कुचलने की कोशिश की लेकिन जब चीख-पुकार होने लगी तो जेसीबी समेत हत्यारे फरार हो गए ।

कुछ और ही है पुलिस की कहानी 
पुलिस ने फिलहाल शव को मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा है । इसी के चलते यह घटनाक्रम सामने आया है । फिलहाल हत्या के आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में में दबिश दी जा रही है। हत्यारों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं ।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर