जोधपुर पुलिस ने इस मामले में दीपिका (30) और अक्षत शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। जोधपुर के DCP भुवन भूषण ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दीपिका और अक्षत की प्लानिंग मॉडल के जरिए रामलाल जाट को फंसाने की थी।
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने रविवार को होटल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार एक शातिर गैंग मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) को सेक्स स्कैंडल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। उसने मंत्री के साथ एक रात सोने के लिए मॉडल को ब्लैकमेल किया।
शातिरों ने मॉडल के नहाने का वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। तंग आकर मॉडल ने सुसाइड की कोशिश की थी। जोधपुर पुलिस ने इस मामले में दीपिका (30) और अक्षत शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। जोधपुर के DCP भुवन भूषण ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दीपिका और अक्षत की प्लानिंग मॉडल के जरिए रामलाल जाट को फंसाने की थी।
भुवन भूषण ने बताया कि इनकी योजना थी कि किसी तरह यह मॉडल मंत्री के साथ एक बार संपर्क में आ जाए। इसके लिए दोनों ने मॉडल के ऊपर जाट के साथ सोने के लिए दबाव बनाया, लेकिन इसमें वे कामयाब नहीं हो सके। दीपिका खुद एक मॉडल है और जयपुर की रहने वाली है। दीपिका और अक्षत ने मॉडलिंग के लिए गुनगुन उपाध्याय से संपर्क किया था। गुनगुन को मॉडलिंग के लिए उदयपुर बुलाया था। उसने साड़ी व ज्वेलरी की मॉडलिंग की। गुनगुन को वहां से भीलवाड़ा ले जाया गया और सर्किट हाउस के सामने होटल में रुकवाया गया। इस दौरान दोनों ने बाथरूम में नहाते हुए मॉडल के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए।
आईसीयू में चल रहा इलाज
गुनगुन से आरोपियों ने कहा कि तुम्हें मंत्री से एक काम करवाना है, जिसके बदले पैसे भी मिलेंगे। गुनगुन ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और वहां से निकल गई। गुनगुन उदयपुर आ गई। इसके बाद अक्षत और दीपाली उसे और ज्यादा परेशान करने लगे। 30 जनवरी को गुनगुन उदयपुर से निकली। जोधपुर पहुंचने के बाद घर जाने के बजाए वह सीधे होटल लॉर्ड इन में चली गई। वह होटल की छत पर पहुंची और छलांग लगा दिया। उसकी हालत गंभीर है। उसका इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें-जोधपुर में 6वीं मंजिल से कूदने वाली मॉडल के साथ होटल में हुई थी गलत हरकत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें-‘पापा!मैं सुसाइड कर रही हूं, आखिरी बार चेहरा देख लेना’, ये कहकर 19 साल की मॉडल होटल के 6th फ्लोर से कूदी