
जयपुर (राजस्थान). आपने अभी तक सोने की तस्करी के कई मामले देखे और सुने होंगे। जहां लोग प्लेन में बैठकर विदेश से ऐसी-ऐसी जगह सोना रख लाते हैं की जांच एजेंसियां भी पता नहीं लगा पाती हैं। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुबई से आए एक यात्री करीब आधा किलो ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था।
परेशानी हुई तो खुद से कैप्सूल निकालकर दिए
दरअसल, सोमवार को दिल्ली का रहने वाला एक युवक दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पर आया हुआ था। जांच एजेंसी को पता चला कि फ्लाइट में एक युवक सोने की तस्करी करके आया हुआ है। सूचना मिलते ही कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल की टीम एयरपोर्ट पहुंची और युवक को पकड़ लिया। हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी उसने कुछ नहीं कबूला। इसके बाद उसे करीब एक घंटे तक वहीं पर बैठाए रखा। ज्यादा देर एक साथ बैठे रहने के कारण उसे प्राइवेट पार्ट में कुछ परेशानी हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद गोल्ड निकालकर दे दिया।
गोल्ड के दो कैप्सूल बनाए और प्राइवेट पार्ट में छिपा दिया
युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करों ने 20 हजार रुपए कैश और एयर टिकट का लालच दिया था। जिसके बदले करीब आधा किलो सोने को जयपुर पहुंचाने के लिए कहा था। इसके लिए तस्करों ने गोल्ड के दो कैप्सूल बनाए और युवक के प्राइवेट पार्ट में (रेक्टम) में छिपा दिया। बता दें कि यह युवक दुबई में टैक्सी चलाता है।
25 लाख सोना दुबई से जयपुर लाया
बता दें कि युवक से बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट फॉर्म में था। कस्टम विभाग ने जब इसको प्रोसेस करने के बाद वजन निकाला तो वह करीब 512.700 ग्राम निकला। जिसकी बाराज में कीमत 25 लाख 37,865 रुपए के आसपास आंकी गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।