राजस्थान में केंद्रीय मंत्री ने SDM को लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी, कहा-ज्यादा राजनीति करनी है तो नौकरी छोड़ दो

Published : Jan 29, 2022, 07:06 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 07:17 PM IST
राजस्थान में केंद्रीय मंत्री ने SDM को लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी, कहा-ज्यादा राजनीति करनी है तो नौकरी छोड़ दो

सार

सांसद शेखावत ने एसडीएम यादव से कहा अगर अगर आपको राजनीति इतनी ही पसंद है तो पार्टी ज्वाइन कर दो, लेकिन एसडीएम रहते हुए आप किसी भी सांसद को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते। कहा सत्ता पक्ष के साथ इतने अजीत रिश्ते ठीक नहीं होते, सरकारें बदलती रहती है , लेकिन आपको अभी तक 20 साल तक यही नौकरी करनी है।

जोधपुर (राजस्थान). 26 जनवरी को जोधपुर जिले के एक कार्यक्रम में एसडीएम हवाई सिंह यादव को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तारीफ करना भारी पड़ गया। क्योंकि उनकी तारीफ करते हुए यह वीडियो किसने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। तीन दिन बाद शनिवार को किसी मीटिंग में जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और यहां से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का सामना एसडीएम से हो गया। शेखावत ने कार्यक्रम के दौरान अफसर को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं यह तक कहा दिया कि ज्यादा नेतागिरी करनी है तो नौकरी छोड़ दो और राजनीति ज्वॉइन कर लो।

यह है पूरा मामला
दरअसल, 26 जनवरी को राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ कस्बे में नगर पालिका की ओर से निर्माण कराए गए 80 लाख के शिलान्यास कार्यों का शुभारंभ किया गया था। जिसमें पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ और कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी भी आए हुए थे। इसी समारोह में एसडीएम हवाई सिंह यादव ने पूर्व सांसद तारीफ करते हुए कहा पूर्व सांसद वर्तमान सांसद से ज्यादा क्षेत्र में सक्रिय दिखाई देते हैं। अभी जो सांसद हैं वो तो दिखाई ही नहीं देते हैं।

'सत्ता पक्ष के साथ इतने अजीत रिश्ते ठीक नहीं'
शनिवार को जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक मीटिंग बुलाई थी। जिसमें सांसद पी. पी चौधरी, कलेक्टर, एवं एसडीएम हवाई सिंह यादव सहित कई अधिकारी शामिल थे। वीडियो वायरल होने के बाद इसी दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने  एसडीएम को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने मीटिंग में फटकार लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के साथ इतने अजीत रिश्ते ठीक नहीं होते, सरकारें बदलती रहती है , लेकिन आपको अभी तक 20 साल तक यही नौकरी करनी है।

सांसद ने एसडीएम पर कलेक्टर को एक्शन लेने को कहा...
सांसद शेखावत ने एसडीएम यादव से कहा अगर अगर आपको राजनीति इतनी ही पसंद है तो पार्टी ज्वाइन कर दो, लेकिन एसडीएम रहते हुए आप किसी भी सांसद को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते, पाली सांसद पी पी चौधरी ने कलेक्टर को भी इस बात से अवगत कराया इसके बाद कलेक्टर ने एडीएम को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी। फटकार लगाने वाला वीडियो आजतक के मीडियाकर्मी ने शेयर किया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची