
रणथंभौर नेशनल पार्क. राजस्थान में जुलाई महीने के शुरुआत से ही मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम पूरी तरह से सुहावना हो चुका है। सुहावने मौसम के चलते अब वन्यजीवी जंगलों से बाहर आने लगे हैं। ऐसा ही नजारा आज सवाई माधोपुर के रणथंभौर इलाके में देखने को मिला। जहां बाघिन सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आई। वही रणथंभौर के नजदीकी गांव शेरपुर में एक मगरमच्छ आ गया। जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद वापस जंगल में छोड़ा।
पर्यटकों ने बनाया वीडियों
दरअसल बाघिन सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मार्ग पर करीब 10 से 15 मिनट तक चहलकदमी करती हुई दिखाई दी। ऐसे में वहां से गुजर रहे कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बाघिन सुल्ताना जुलाई महीने में अब तक करीब तीन से चार बार जंगल से बाहर आ चुकी है। हालांकि हर बार सुल्ताना के साथ शावक नहीं दिखे। जिसने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आपकों बता दे कि रणथंभौर में टाइगर के 10 जोन बनाए गए है, जहां आप जाकर टाइगर सफारी का आनंद ले सकते है। पर सभी बार ऐसा नहीं होता है कि वहां टाइगर देखने को मिल जाए। और ऐसे सुहाने मौसम में टाइगर के दीदार हो जाए तो पूरें टूर का मजा आ जाता है।
शेरपुर में मगरमच्छ से मचा हड़कंप
वही रणथंभौर दुर्ग के नजदीकी गांव शेरपुर में आज दोपहर टाइगर रिजर्व इलाके से एक मगरमच्छ आबादी वाले इलाके में घुस गया। मगरमच्छ को देख एकबारगी तो गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। करीब 20 से 25 मिनट में सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिसने करीब 40 से 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर वापस से जंगल में छोड़ा।
यह भी पढ़े- जयपुर के आमेर महल का गजब मामला: हथिनी को पसंद नहीं आई सेल्फी, टूरिस्ट को सूंड से दनादन मारा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।