राजस्थान में मेहरबान मानसून तो वहीं रणथंभौर में वन्यजीवों ने भी किया रोमांचित, शेरपुर गांव में नजर आया मगरमच्छ

राजस्थान में जहां पूरे प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा  है वहीं रणथंभौर के जंगलों में रहने वालें वन्य जीव भी बाहर आ रहे है। नेशनल पार्क में पर्यटकों को बाघिन सुल्ताना ने दीदार दिए तो, मगरमच्छ लोगों से मिलने टाइगर रिजर्व से बस्ती  वालें इलाके में चला गया।

रणथंभौर नेशनल पार्क. राजस्थान में जुलाई महीने के शुरुआत से ही मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम पूरी तरह से सुहावना हो चुका है। सुहावने मौसम के चलते अब वन्यजीवी जंगलों से बाहर आने लगे हैं। ऐसा ही नजारा आज सवाई माधोपुर के रणथंभौर इलाके में देखने को मिला। जहां बाघिन सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आई। वही रणथंभौर के नजदीकी गांव शेरपुर में एक मगरमच्छ आ गया। जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद वापस जंगल में छोड़ा।

पर्यटकों ने बनाया वीडियों

Latest Videos

दरअसल बाघिन सुल्ताना त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मार्ग पर करीब 10 से 15 मिनट तक चहलकदमी करती हुई दिखाई दी। ऐसे में वहां से गुजर रहे कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बाघिन सुल्ताना जुलाई महीने में अब तक करीब तीन से चार बार जंगल से बाहर आ चुकी है। हालांकि हर बार सुल्ताना के साथ शावक नहीं दिखे। जिसने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आपकों बता दे कि रणथंभौर में टाइगर के 10 जोन बनाए गए है, जहां आप जाकर टाइगर सफारी का आनंद ले सकते है। पर सभी बार ऐसा नहीं होता है कि वहां टाइगर देखने को मिल जाए। और ऐसे सुहाने मौसम में टाइगर के दीदार हो जाए तो पूरें टूर का मजा आ जाता है।

शेरपुर में मगरमच्छ से मचा हड़कंप

वही रणथंभौर दुर्ग के नजदीकी गांव शेरपुर में आज दोपहर टाइगर रिजर्व इलाके से एक मगरमच्छ आबादी वाले इलाके में घुस गया। मगरमच्छ को देख एकबारगी तो गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। करीब 20 से 25 मिनट में सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिसने करीब 40 से 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर वापस से जंगल में छोड़ा।

यह भी पढ़े- जयपुर के आमेर महल का गजब मामला: हथिनी को पसंद नहीं आई सेल्फी, टूरिस्ट को सूंड से दनादन मारा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts