राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 15 जिलों में होगी जोरदार बरसात, जानें आपके यहां क्या है मानसून अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी से अति भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 15, 2022 4:22 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को भी मानसून की भारी मेहरबानी रहेगी। इस दौरान प्रदेश के 15 पूर्वी व पश्चिमी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी। जबकि पांच जिलों में कहीं कहीं हल्की बरसात की भी संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो पांच जिलों में हल्की तो 15 जिलों में भारी से अति भारी गति से हो सकती है।

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ , झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद व सिरोही जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात तथा पूर्वी राजस्थान के दौसा, जयपुर, झुंझुनू व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Latest Videos

कल भी जारी रहेगी अति भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भारी से अति भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के बूंदी, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और नागौर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

तापमान में हल्की गिरावट
प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भी बारिश के पहुंचने पर अब तापमान में भी कमी दर्ज हुई हुई है। रविवार को भी सबसे ज्यादा तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 36.1 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद श्रीगंगानगर में 35.7 तथा फलौदी में 34.4 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान में आने वाले तीन दिन भारी बारिश: कई जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आपने यहां का मौसम अपडेट्स 

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख